स्थायीकरण व वेतनमान वृद्धि को लेकर हड़ताल पर बैठे मनरेगाकर्मी

स्थायीकरण व वेतनमान वृद्धि को लेकर हड़ताल पर बैठे मनरेगाकर्मी

By Prabhat Khabar News Desk | July 19, 2024 10:04 PM
an image

प्रतिनिधि, रामगढ़

झारखंड राज्य मनरेगा कर्मचारी संघ के आह्वान पर राज्य सरकार से स्थायीकरण व वेतनमान वृद्धि की दो सूत्री मांगों को लेकर शुक्रवार से मनरेगाकर्मी सांकेतिक हड़ताल पर बैठ गये. इसकी अध्यक्षता मनरेगा कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद ने की. मौके पर सचिव कुमार विवेक ने बताया कि मनरेगाकर्मियों की मांगें काफी पुरानी है. सरकार उनकी मांगों को लेकर कई वर्षों से सिर्फ आश्वासन दे रही है, लेकिन सकारात्मक पहल नहीं की जा रही है. हमेशा आश्वासन मिलने के कारण ही मनरेगा कर्मचारी संघ ने बाध्य होकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है. उन्होंने बताया कि तीन दिनों की सांकेतिक हड़ताल के बाद मनरेगाकर्मी रामगढ़ प्रखंड कार्यालय से सुभाष चौक तक मशाल जुलूस निकालेंगे. उनकी मांगों को नहीं मानने पर 22 जुलाई से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जायेंगे. इस बार मांगों को लेकर आंदोलन की रणनीति बनायी गयी है. हड़ताल पर बैठनेवाले मनरेगाकर्मियों में जिला कार्यकारी अध्यक्ष लखन मुंडा, दशरथ यादव, महेश महतो, कोलेश्वर महतो, गणेश रजक, राजकिशोर प्रसाद, प्रताप मुंडा, विजय महतो, सतीश कुमार, जॉन तिर्की, अरुण राम, राजेश दास, अनिल महतो मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version