उरीमारी में हाथियों ने कई घरों को किया क्षतिग्रस्त
उरीमारी में हाथियों ने कई घरों को किया क्षतिग्रस्त
उरीमारी. उरीमारी क्षेत्र के इंदरा, चानो, लुरूंगा व पसेरिया में सोमवार की रात हाथियों ने कई घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया. खेत में लगी फसलों को भी नुकसान पहुंचाया है. झुंड में छोटे-बड़े कुल 22 हाथी बताये जा रहे हैं. घरों को क्षतिग्रस्त करने के साथ ही घर में रखा चावल, गेहूं, महुआ चट कर गये. बागवानी को भी नुकसान पहुंचाया. हाथियों के कारण ग्रामीणों में दहशत है. मामले पर वन विभाग व प्रशासनिक स्तर से संज्ञान नहीं लिया गया है. दूरभाष पर सूचना देने पर वन विभाग के कर्मियों ने कहा कि वे लोग हड़ताल पर हैं. इधर, मामले की जानकारी के बाद आजसू के केंद्रीय सचिव रोशनलाल चौधरी व केंद्रीय सदस्य सुनील सोरेन ने ग्रामीणों से मुलाकात की. अजय सोरेन, राहुल सोरेन, धनेश मांझी, जेकब सोरेन, गणेश सोरेन, सुनील सोरेन, आरती देवी, सीमा देवी, लालमुनी देवी, सुमित्रा देवी, चुन्नू मांझी, टेंपो उरांव, हृदय सोरेन, राजेश उरांव, प्रदीप सोरेन, विनोद करमाली, दशरथ प्रजापति, तालो बेसरा, गौतम वर्मा ने क्षतिग्रस्त घर व खेत के बदले मुआवजा देने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है