गोला में हाथियों ने मकानों को किया क्षतिग्रस्त

गोला में हाथियों ने मकानों को किया क्षतिग्रस्त

By Prabhat Khabar News Desk | January 11, 2025 11:10 PM
an image

गोला. गोला वन क्षेत्र के लिपिया, गंधौनिया एवं परसाडीह गांव में हाथियों ने उत्पात मचाया. हाथियों ने कई लोगों के मकान को क्षतिग्रस्त कर दिया. किसानों के खेतों में लगी फसलों को बर्बाद कर दिया. इस दौरान दशरथ भोक्ता, रावण मांझी व सुगनी देवी, मोतीलाल मांझी, सुखलाल मुर्मू, विष्णु मुर्मू के मकान को हाथियों ने क्षतिग्रस्त कर दिया. फैमिली देवी सहित अन्य किसानों के खेतों में लगी फसलों को बर्बाद कर दिया. पूर्व मुखिया सुरेश कुमार रजक ने घटनास्थल जाकर नुकसान का जायजा लिया. उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को सूचना देकर ग्रामीणों को सुरक्षा देने एवं क्षतिपूर्ति मुआवजा देने की मांग की. सोकला में धरनीधर महतो, देवनंदन महतो, सुरेश महतो, रमाकांत महतो, देवेंद्र महतो, नरेश महतो, जनार्दन महतो के खेतों में लगी फसलों को बर्बाद कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version