चिकित्सक की हत्या के विरोध में निकाला गया मार्च

चिकित्सक की हत्या के विरोध में निकाला गया मार्च

By Prabhat Khabar News Desk | August 17, 2024 10:56 PM
an image

रामगढ़. कोलकाता आरजी कर मेडिकल कॉलेज की ट्रेनी चिकित्सक की हत्या के विरोध में देशव्यापी आक्रोश है. शनिवार को आइएमए ने गांधी चौक से सुभाष चौक तक मार्च निकाला. मौके पर आइएमए के सचिव ठाकुर डॉ मृत्युंजय कुमार सिंह, डॉ दिनेश कुमार, डॉ अनुपम सिंह, डॉ रिचा, डॉ निधि बजाज, डॉ दीप्ति, डॉ गौतम, डॉ जितेंद्र गुप्ता, डॉ अभिषेक अग्रवाल, डॉ रवींद्र, डॉ इंद्रनाथ प्रसाद, डॉ भानुदास, डॉ केके सिंह, डॉ अर्पूव, विजय मेवाड़, अनमोल सिंह, धनंजय पुटूस, इंद्रजीत सिंह सैनी, रत्नेश जैन, धीरज सिंह, सुरेश पी अग्रवाल, गोविंद लाल अग्रवाल, डॉ के चंद्रा, प्रभात अग्रवाल सहित रेड क्रॉस सोसाइटी, रोटरी, मारवाड़ी युवा मंच, लघु उद्योग भारती, शांति धारा फाउंडेशन, पारा मेडिकल स्टॉफ सहित अनेक संगठन के लोग शामिल थे. सचिव डॉ मृत्युंजय कुमार सिंह ने बताया कि आइएमए के नेशनल हेड के निर्देश पर हड़ताल की जा रही है. आइएमए ने मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने, अस्पतालों को सेफ जोन घोषित करने, सभी अस्पतालों में सुरक्षा को बढ़ाने के लिए सीसीटीवी लगाने, स्ट्रीट लाइट लगाने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version