घर में फंदे से झूलता मिला महिला का शव, हत्या की आशंका

हत्या की आशंका

By Prabhat Khabar News Desk | April 5, 2024 10:25 PM

उरीमारी. भुरकुंडा थाना अंतर्गत सयाल आठ नंबर कुम्हारगढ़ा निवासी श्रवण कुमार की पत्नी श्वेता देवी (28) का शव उनके कमरे में शुक्रवार की दोपहर को फंदे से झूलता हुआ मिला. घर में श्वेता के दो बच्चे थे. परिवार के अन्य लोग घर में नहीं थे. पड़ोसियों ने परिवार के लोगों को मामले की सूचना दी. श्वेता के देवर ने शव को फंदे से उतारा. श्वेता का पति श्रवण कुमार गाड़ी चलाता है. श्रवण के माता-पिता बगल के घर में रहते हैं. सभी मौके पर जुटे. शव के अंतिम संस्कार की तैयारी चल रही थी. तभी सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया. थाना प्रभारी अभिषेक कुमार ने कहा कि शव को देखकर मामला संदेहास्पद प्रतीत हो रहा है. शव को पोस्टमॉर्टम कराया जायेगा. मामले की जांच की जा रही है. श्वेता का मायके रजरप्पा में है. वह शनिवार को मायके जानेवाली थी. श्वेता की मां ने कहा कि श्वेता की हत्या हुई है. श्वेता की शादी 2014 में हुई थी. पुलिस इस मामले में देवर रवि प्रजापति व उसके दोस्त मोहन कुमार मुंडा से पूछताछ कर रही है.

Next Article

Exit mobile version