14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विवाहिता की संदेहास्पद मौत, ससुरालवालों पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज

विवाहिता की संदेहास्पद मौत, ससुरालवालों पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज

प्रतिनिधि, रामगढ़

रामगढ़ पुलिस ने न्यू कॉलोनी बागीचा सौदागर मुहल्ला से नव विवाहिता निपू कुमारी के शव को संदेहास्पद स्थिति में बरामद किया. शव गुरुवार को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया. मृतका के पिता बिहार निवासी सुनील कुमार राय (पिता स्व दीपलाल राय) ने रामगढ़ थाना में ससुरालवालों पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है. आवेदन में कहा है कि उनकी बेटी निपू कुमारी की शादी न्यू बागीचा सौदागर मुहल्ला निवासी राजेश कुमार राय (पिता रमेश राय) के साथ वर्ष 2015 में हिंदू रीति-रिवाज से हुई थी. अपने सामर्थ्य के अनुसार हमने दहेज दिया. शादी के बाद से ही सास नीलम देवी, ससुर रमेश राय, पति राजेश कुमार राय, देवर विकास कुमार राय, गोतनी ज्योति कुमारी ने 25 लाख की मांग की. हमने कहा कि अब वह सामान नहीं दे पायेंगे. ससुराल के लोग निपू कुमारी के साथ मारपीट करते थे. खाना भी ठीक से नहीं देते थे. छह अगस्त की शाम बेटी निपू ने फोन किया. वह रो रही थी. उसने कहा कि यह लोग मेरी जान मार देंगे. गेट का दरवाजा बंद कर दिया है. इसके बाद मोबाइल बंद हो गया. सुबह में हमलोग गाड़ी से रामगढ़ के लिए निकले. रात दस बजे बुधवार को न्यू बागीचा सौदागर मुहल्ला पहुंचे, तो पता चला कि बेटी की हत्या कर दी गयी है. पुलिस ने आवेदन के आधार पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर जांच की. पुलिस ने पति राजेश कुमार राय, ससुर रमेश राय, सास नीलम देवी, देवर विकास कुमार राय को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इस संबंध में अनि आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस जब घटनास्थल पहुंची, तो देखा कि शव जमीन पर उतारा हुआ है. इसके बाद उसे सदर अस्पताल भेज दिया गया. यहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें