स्वास्थ्य केंद्र पर सभी जरूरी चीजों का होना जरूरी : विधायक
स्वास्थ्य केंद्र पर सभी जरूरी चीजों का होना जरूरी : विधायक
पतरातू. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पतरातू में शुक्रवार को प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन हुआ. उद्घाटन मुख्य अतिथि विधायक रोशनलाल चौधरी, बीडीओ मनोज कुमार गुप्ता, चिकित्सा प्रभारी डॉ प्रभावती कुमारी, जिप सदस्य राजाराम प्रजापति, उप प्रमुख बबीता पांडेय, मुखिया गिरजेश कुमार, पंसस ज्योति गुप्ता ने किया. मेला की अध्यक्षता बीपीएम मनीष कुमार ने की. विधायक श्री चौधरी ने कहा कि पतरातू प्रखंड बड़ा प्रखंड है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए सभी आवश्यक चीजों का होना अनिवार्य है. आपातकालीन सेवा, एंबुलेंस सेवा 24 घंटा उपलब्ध होनी चाहिए. जिप सदस्य राजाराम प्रजापति ने स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ लेने की बात कही. मुखिया गिरजेश कुमार ने कहा कि प्रखंड मुख्यालय परिसर में सौ बेड वाले प्री-फेब्रिकेटेड अस्पताल का निर्माण कार्य अब तक पूरा नहीं होना दुर्भाग्य की बात है. मौके पर डॉ ऋतुराज, डॉ आहूजा कुमारी, डॉ मनोज कुमार गुप्ता, डॉ अरविंद कुमार, विजय कुमार, आजसू जिलाध्यक्ष दिलीप दांगी, पंकज गुप्ता, किशोर महतो, अशोक पाठक, गंगाधर महतो, सुधा कुमारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है