Loading election data...

विधायक ने किया परिवार स्वास्थ्य मेला का उदघाटन

विधायक ने किया परिवार स्वास्थ्य मेला का उदघाटन

By Prabhat Khabar News Desk | July 11, 2024 9:39 PM
an image

प्रतिनिधि, रामगढ़

विश्व जनसंख्या दिवस पर सदर अस्पताल में परिवार स्वास्थ्य मेला का उदघाटन मुख्य अतिथि रामगढ़ विधायक सुनीता चौधरी ने किया. विधायक ने कहा कि परिवार को सीमित रखने से परिवार व समाज का तेजी से विकास संभव है. समृद्ध समाज के लिए परिवार का सीमित आकार जरूरी है. सीएस डॉ महालक्ष्मी प्रसाद ने कहा कि परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत स्थायी व अस्थायी विधि उपलब्ध है. मेला के माध्यम से विशेष जानकारी ली जा सकती है. उन्होंने कहा कि अपनी रुचि के अनुसार उन स्थायी व अस्थायी विधियों का उपयोग करते हुए जनसंख्या नियंत्रण में अपना योगदान दे सकते हैं. मेला स्टॉल पर परिवार कल्याण से संबंधित अलग-अलग सेवा लोगों को दी जायेगी. मेला 30 जुलाई तक चलेगा. इस अवसर पर जिप अध्यक्ष सुधा देवी, एसीएमओ डॉ आदित्य कुमार रामा, डीएमओ डॉ अजय चौधरी, जिला कुष्ठ नियंत्रण पदाधिकारी डॉ तुलिका रानी, डीएस डॉ उदय श्रीवास्तव, देवेंद्र भूषण श्रीवास्तव मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version