रामगढ़ : सोशल मीडिया के माध्यम से रामगढ़ निवासी स्नेहा अग्रवाल को अपने पिता के इलाज में सहायता मिली है. स्नेहा श्रीकृष्ण विद्या मंदिर में कैंटीन चलाती है. इन दिनों कोरोना के कारण कैंटीन बंद है. इसी बीच, उसके पिता अजय कुमार अग्रवाल बीमार हो गये. उन्हें दि होप अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. इलाज में काफी राशि खर्च हो गयी थी. स्नेहा की दादी भी बीमार हैं. ऐसे में स्नेहा ने अपने पिता के इलाज के लिए सहायता करने की अपील सोशल मीडिया पर की थी.
उसकी अपील सोशल मीडिया पर च्वाइस ब्रोकिंग के सीएमडी कमल पोद्दार व निदेशक प्रमोद कुमार पाटोदिया ने देखी आैर स्नेहा की सहायता का निर्णय लिया. श्री पोद्दार ने लघु उद्योग भारती संस्था के जिलाध्यक्ष सह समाजसेवी विजय मेवाड़ से संपर्क किया आैर स्नेहा की सहायता करने की इच्छा जतायी. इस पर श्री मेवाड़ ने अस्पताल से संपर्क किया. अस्पताल की ओर से डॉ शरद ने भी आश्वासन दिया कि बिल में जितना कम हो सकता है, किया जायेगा. बिल का पैसा श्री पोद्दार की ओर से दिया जायेगा.
श्री मेवाड़ ने बताया कि स्नेहा एक संस्थान में बैंकिंग की कोचिंग कर रही थी. वहां भी उसके शुल्क का भुगतान किया जायेगा. उसके आगे पढ़ने की व्यवस्था की जायेगी. श्री मेवाड़ ने बताया के लघु उद्योग भारती संस्था द्वारा जरूरतमंदों व मेधावी छात्र-छात्राओं को भी सहायता की जायेगी. इस पर कमेटी बना कर काम प्रारंभ कर दिया गया है. एक को सहायता दी भी गयी है. इसके अलावा दिवस नायक को भी सहायता दी गयी है.
Post by : Pritish Sahay