भुरकुंडा सेल में हिस्सेदारी के लिए शहरी क्षेत्र के लोगों का जुटान

भुरकुंडा सेल में हिस्सेदारी के लिए शहरी क्षेत्र के लोगों का जुटान

By Prabhat Khabar News Desk | May 22, 2024 4:16 PM

भुरकुंडा. भुरकुंडा कोलियरी रोड सेल समिति शहरी क्षेत्र ने बुधवार को हाथीदाड़ी खदान परिसर में आमसभा का आयोजन किया. सभा की अध्यक्षता रमण शर्मा ने की. लोकल सेल की परंपरागत व्यवस्था के तहत सभा में यही है सिस्टम, यही है बात, आधा शहर, आधा देहात का नारा बुलंद किया गया. आमसभा में भुरकुंडा कोयलांचल क्षेत्र के नीचे धौड़ा पावर हाउस, सरदार कॉलोनी, जयप्रकाश नगर, टालिवान धौड़ा, दो व तीन नंबर झोपड़ी, न्यू बैरक, दुंदुवा बस्ती, बिरसा नगर, पटेलनगर, सयाल मोड़, कोल कंपनी, जवाहर नगर, चपरासी क्वार्टर, बेदिया टोला, ऊपर धौड़ा से सैंकड़ो की संख्या में महिला-पुरुष शामिल हुए.

सभा में वक्ताओं ने कहा कि भुरकुंडा रोड सेल में पिछले चार दशक से एक स्थायी रोड सेल समिति कार्यरत रही है. जिसमें आधा शहर व आधा देहात की भागीदारी रही. सेल का संचालन शहरी व ग्रामीण क्षेत्र मिलकर शांतिपूर्ण तरीके से करते आये हैं. लेकिन इधर कुछ वक्त से कुछ ग्रामीणों के द्वारा विस्थापित के नाम पर रोड सेल की पुरानी चली आ रही व्यवस्था को बाधित करने का प्रयास किया जा रहा है. ऐसे तथाकथित ग्रामीणों को शहरी क्षेत्र बर्दाश्त नहीं करेगा. वक्ताओं ने स्थानीय सीसीएल प्रबंधन की ढुलमुल नीति की भी कड़ी आलोचना की. कहा कि प्रबंधन स्थायी लोकल सेल समिति को लोकल सेल चालू करने के लिए अधिकृत करे. सभा का संचालन रोबिन मुखर्जी ने किया.

सभा में संजय कुमार मिश्रा, मुकेश पासवान, बालेश्वर पासवान, किरण ज्योति, रावेल एक्का, सरोज झा, जुगल पासवान, अशोक तिवारी, रोहित करमाली, अमरेंद्र प्रसाद, अजय सिंह, रवींद्र सिंह, अभय मेहता, दिनेश मेहता, योगेंद्र पाठक, शिवशंकर पांडेय, प्रमीला दुबे, डॉ आशीष कुमार, संतोष उरांव, सुनील बैठा, शंकर पासवान, द्रौपदी देवी, उषा देवी, अशोक टोप्पो, मनोज गौड़, तुला खान, संजीत पासवान, बुटन नायक, सन्नी तिर्की, जितेंद्र करमाली, संतोष पासवान, सतीशचंद्र मिश्रा, सुभाष दास, विजय प्रसाद, अशोक गुप्ता, देवंती देवी, फुलातो देवी, अंजू देवी, सुशीला देवी, ललिता देवी, उत्तम सिन्हा, अमित पासवान, सूरज नायक, किशोर अकेला, अमित शर्मा, हरिशंकर पांडेय, मुकेश पांडेय, निरंजन पटेल, अशोक सोनी, अनूप पाठक समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version