हाइवा की चपेट में आने से दो की मौत, सड़क जाम
हाइवा की चपेट में आने से दो की मौत, सड़क जाम
चितरपुर. रामगढ़-बोकारो मार्ग स्थित मुरूबंदा के समीप गुरुवार सुबह दस बजे सड़क दुर्घटना में दो व्यक्तियों की मौत हो गयी. बताया जाता है कि गोला के डभातू निवासी पवन कुमार (40 वर्ष) एवं गोला के सिरका निवासी सिकंदर मुंडा (48 वर्ष) मोटरसाइकिल (जेएच 02एन-2916) से रामगढ़ की ओर से लौट रहे थे. इसी बीच, विपरीत दिशा से तेज गति से जा रहे हाइवा (जेएच 01डीपी-1113) ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी. इससे उप पर सवार दोनों लोग सड़क पर गिर गये. हाइवा ने दोनों को रौंद दिया. इससे घटना स्थल पर ही दोनों की मौत हो गयी. उधर, चालक हाइवा को कुछ दूर ले जाकर खड़ा कर वहां से फरार हो गया. घटना के बाद यहां लोगों की भीड़ जमा हो गयी. ग्रामीणों ने सड़क को जाम कर दिया. चितरपुर सीओ दीपक मिंज, गोला थाना प्रभारी अभिषेक प्रताप, रजरप्पा थाना के एसआइ अशोक कुमार सदलबल पहुंचे. ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया. प्रशासन ने मृतक के परिजन को सरकारी प्रावधान के तहत लाभ देने का आश्वासन दिया. इसके बाद लगभग एक घंटे के बाद सड़क जाम हटा. उधर, पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है