रामगढ़. विधानसभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त चंदन कुमार के निर्देशानुसार चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष व स्वच्छ वातावरण में संपन्न करने के उद्देश्य से पूरी तैयारी के साथ चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराया जा रहा है. 15 नवंबर को मतदान सुविधा केंद्र पुलिस लाइन, रामगढ़ में मतदान के दौरान वोट डालते वक्त वोटिंग कंपार्टमेंट में चोरी -छुपे होमगार्ड गंगाधर महतो ने मतपत्र का फोटो खींच कर फेसबुक पर पोस्ट कर दिया. मतदान के वक्त मतदान कर्मियों द्वारा वोटिंग कंपार्टमेंट में मोबाइल फोन या अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट को अंदर ले जाना मना है. इसके बावजूद मतदान जैसे संवेदनशील सूचना का प्रेषण मोबाइल द्वारा करना मतदान की गोपनीयता भंग करना दर्शाता है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देशानुसार मतदान प्रक्रिया की गोपनीयता को भंग करने के प्रयास को लेकर रामगढ़ थाने में प्राथमिक की दर्ज करायी गयी है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी चंदन कुमार ने सभी मतदाताओं से मतदान की गोपनीयता भंग नहीं करने की अपील की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है