इलाज के दौरान शिशु की मौत, अस्पताल में हंगामा
इलाज के दौरान शिशु की मौत, अस्पताल में हंगामा
रामगढ़. निजी नर्सिंग होम में रविवार को इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गयी. इसके बाद बच्चे के अभिभावकों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया. हंगामा होने पर अस्पताल प्रबंधन ने पुलिस को बुलाया. इस संबंध में कुरसे- घाघरा पतरातू निवासी बच्चे की मां शीला देवी व पिता छोटू कुमार उरांव ने बताया कि उनके बच्चे की डिलीवरी 15 अप्रैल को निजी अस्पताल में हुआ था. बच्चे ने जन्म के बाद रोया नहीं, तो उसे 16 अप्रैल को निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया. इलाज के बाद भी बच्चे की तबीयत में सुधार नहीं हुई, तो डिस्चार्ज करने को कहा गया. अस्पताल प्रबंधक ने बच्चे को छुट्टी नहीं दी. इधर, इलाज के दौरान शनिवार की रात लगभग सात बजे अस्पताल से फोन के माध्यम से रविवार को बच्चे को सुबह ले जाने को कहा गया. सुबह अस्पताल पहुंचने पर बताया गया कि बच्चे की मौत हो गयी है. पुलिस ने घटना की पूरी जानकारी ली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है