एक-दो माह में लोग खाली नहीं करेंगे घर, तो बंद हो जायेगी रैलीगढ़ा परियोजना
एक-दो माह में लोग खाली नहीं करेंगे घर, तो बंद हो जायेगी रैलीगढ़ा परियोजना
प्रतिनिधि, गिद्दी (हजारीबाग)
रैलीगढ़ा कोलियरी प्रबंधन एमपीआइ मुंडा पट्टी क्षेत्र के 46 लोगों को घर का मुआवजा देने के लिए तैयार है. सीसीएल प्रबंधन ने मुआवजा की राशि स्वीकृत कर परियोजना को भेज दी है. प्रबंधन एक-दो माह के अंदर लोगों से घर खाली करने को कहा है. लोग समय पर घर खाली नहीं करेंगे, तो रैलीगढ़ा परियोजना बंद हो सकती है. इस मुद्दे को लेकर प्रबंधन ही नहीं, बल्कि रैलीगढ़ा क्षेत्र के लोग भी गंभीर है. रैलीगढ़ा परियोजना में कोयला उत्पादन फिलहाल एक नंबर क्वायरी में चल रहा है. प्रबंधन के पास परियोजना विस्तार के अलावा अब कोई विकल्प नहीं बचा है. इस दृष्टिकोण से रैलीगढ़ा एमपीआइ मुड़ा पट्टी क्षेत्र के 46 लोगों के घरों को चिह्नित किया गया है. सर्वे व अन्य कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद सीसीएल प्रबंधन ने मुड़ा पट्टी क्षेत्र के चिह्नित लोगों के घरों का मुआवजा परियोजना को भेज दिया है. प्रबंधन लोगों से घर खाली करने को कह रहा है. सूत्रों से पता चला है कि एक व्यक्ति कपिल घर खाली करने की तैयारी में है. प्रबंधन का कहना है कि जो लोग घर खाली करेंगे, उन्हें चेक के माध्यम से घर का मुआवजा दिया जायेगा. मुड़ा पट्टी क्षेत्र के चिह्नित लोगों को एक-दो माह के अंदर ही घर खाली करना है.प्रबंधन का कहना है कि लोग घर खाली नहीं करेंगे, तो परियोजना बंद हो जायेगी. यहां पर लगभग तीन-चार वर्षों के लिए कोयले का भंडार है. रैलीगढ़ा परियोजना क्षेत्र की सबसे पुरानी परियोजनाओं में एक है. आजादी के पहले वर्ष 1945 में एक निजी कंपनी ने रैलीगढ़ा में खदान खोली थी. राष्ट्रीयकरण के बाद रैलीगढ़ा परियोजना सीसीएल के अधीन है. रैलीगढ़ा में 480 कर्मी कार्यरत हैं. सीसीएल प्रबंधन ने चालू वित्तीय वर्ष में रैलीगढ़ा परियोजना को पांच लाख मीट्रिक टन कोयला उत्पादन का लक्ष्य दिया है. सीसीएल प्रबंधन रैलीगढ़ा में आने वाले कुछ वर्षों के अंदर बड़ी माइंस खोलने की योजना बना ली है. इसके लिए पर्यावरणीय स्वीकृति के लिए कागजी प्रक्रिया बढ़ा दी गयी है. यह बड़ी माइंस खुलेगी, तो प्रतिवर्ष 20 लाख मीट्रिक टन कोयले का उत्पादन होगा. इस माइंस के खुलने से रैलीगढ़ा का वर्तमान स्वरूप भी बदल जायेगा. रैलीगढ़ा पीओ एएन सिंह ने कहा कि मुड़ा पट्टी क्षेत्र के चिह्नित लोगों को घर खाली करने के एवज में प्रबंधन मुआवजा देने के लिए तैयार है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है