Hunger strike in ramgarh : विस्थापितों को पीवीयूएनएल की सभी बहाली में मिलेगी प्राथमिकता
ख हड़ताल आंदोलन समाप्त होने के बाद गुरुवार को विस्थापित प्रभावित संघर्ष समिति के बैनर तले ग्रामीणों की बैठक कटिया स्थित शिव मंदिर के समीप हुई.
भूख हड़ताल आंदोलन समाप्त होने के बाद गुरुवार को विस्थापित प्रभावित संघर्ष समिति के बैनर तले ग्रामीणों की बैठक कटिया स्थित शिव मंदिर के समीप हुई. बैठक की अध्यक्षता मोर्चा के अध्यक्ष आदित्य नारायण प्रसाद ने की. संचालन भुनेश्वर महतो व किशोर महतो ने किया.
बैठक में भूख हड़ताल आंदोलन की समीक्षा की गयी. त्रिपक्षीय वार्ता में बनी सहमति के बिंदुओं की जानकारी ग्रामीणों को दी गयी. तय हुआ कि यदि जरूरत पड़ी, तो आगे भी आंदोलन का रास्ता अपनाया जायेगा. मोर्चा नेताओं ने कहा कि विगत कई वर्षों से जारी लंबी लड़ाई अब अंजाम तक पहुंचने लगी है.
ऐसे में हम सभी को एकजुट रहने की जरूरत है. मोर्चा नेताओं ने बैठक में बताया कि त्रिपक्षीय वार्ता के बाद पीवीयूएनएल में नियुक्ति का रास्ता साफ हो गया है. पीवीयूएनएल में किसी भी तरह की स्थायी या अस्थायी बहाली में विस्थापित प्रभावित को प्राथमिकता मिलेगी. किसी पद के लिए स्थानीय स्तर पर योग्यता वाले व्यक्ति के नहीं मिलने पर ही कंपनी द्वारा बाहर के व्यक्ति की नियुक्ति की जायेगी.
रिक्तियों की जानकारी कंपनी गेट के बाहर स्थापित फैसिलिटेशन सेंटर के माध्यम से ग्रामीणों को दी जायेगी. बैठक में तय हुआ कि त्रिपक्षीय समझौते के आलोक में सभी गांवों से योग्यताधारी, कुशल, अकुशल लोगों की सूची बनाकर सीओ के माध्यम से कंपनी को सौंपा जायेगा. यह सूची गांव के सक्रिय लोग तैयार करेंगे. इसे मुखिया की अनुशंसा के बाद आगे भेजा जायेगा.
बैठक में कुमेल उरांव, राजाराम प्रसाद, प्रदीप महतो, विजय मुंडा, अलीम अंसारी, शिवप्रसाद मुंडा, लक्ष्मीकांत, कृष्णा महतो, गणेश ठाकुर, असलम, भगवान सिंह, प्रदीप गंझू, रॉकी मुंडा, अमरनाथ यादव, तबारक अंसारी, त्रिलोकी गिरि, अमरेश सिंह, कौलेश्वर महतो, वेदप्रकाश महतो, मनीष कुमार, नमिता देवी, किरण देवी, नीतू देवी, सीमा कुमारी, देवनारायण मुंडा, सोनी प्रजापति, जगदीश ठाकुर उपस्थित थे. घटना के चार दिन aबाद भी खाली है पुलिस के हाथ
posted by : sameer oraon