विश्वास पर खरा उतरने का काम करूंगा

जीत के बाद विधायक रोशनलाल चौधरी का कई जगहों पर जोरदार स्वागत किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 25, 2024 8:55 PM

विधायक रोशनलाल का जगह-जगह हुआ स्वागत 25बीएचयू0005-सौंदा डी में विधायक का स्वागत, 0006-थाना के समीप विधायक का स्वागत करते लोग. भुरकुंडा. जीत के बाद विधायक रोशनलाल चौधरी का कई जगहों पर जोरदार स्वागत किया गया. सौंदा बस्ती में ग्रामीणों ने उन्हें फूल माला पहनाया. श्री चौधरी ने कहा कि जनता ने जिस विश्वास के साथ सेवा का मौका दिया है, उस उम्मीद पर खरा उतरने का काम करूंगा. क्षेत्र का विकास मेरी प्राथमिकता है. मौके पर डॉ संजय सिंह, शिवप्रसाद मुंडा, प्रकाश उरांव, लालू महतो, दिनेश प्रसाद, दयानंद प्रसाद, अंबर कुमार, नरेंद्र प्रसाद, सुधीर प्रसाद, महेश प्रसाद, प्रभात प्रसाद, विनोद प्रसाद, सुखदेव प्रसाद, विक्रांत कुमार, राजकुमार, अनिल कुमार, अभिषेक कुमार, शुभम कुमार, अखिलेश प्रसाद, पच्चू बाउरी, राजेश गुप्ता उपस्थित थे. सौंदा डी के लेनिन चौक पर भी लोगों ने श्री चौधरी का जोरदार स्वागत किया. महिलाओं ने उन्हें तिलक लगाया. मौके पर पतरातू भाजपा मंडल अध्यक्ष राजाराम प्रजापति, मुखिया उपेंद्र शर्मा, पंचायत समिति प्रतिनिधि डब्लू पांडेय, उप मुखिया संजय भारती, भाजपा जिला सोशल मीडिया प्रभारी संतोष शर्मा, पतरातू मंडल मंत्री अमरेश साव, पंचायत संयोजक विशुन राम, पंचायत सह संयोजक नरेंद्र कुमार, बूथ अध्यक्ष शशिभूषण तिवारी, संजय सिंह, अजीत जायसवाल, वार्ड सदस्य सह बूथ अध्यक्ष सुबोध रजक, बूथ सचिव विष्णु गुप्ता, कुसुम गुप्ता, पुष्पा एक्का, फूलमती देवी, कुंती देवी, डॉ रवि कुमार, रामनाथ पांडेय, रामप्रवेश साव, मानिक सिंह, परदेशी नोनिया, राजेश कानू, जीतू शर्मा, संतोष रजकमो असलम उपस्थित थे. थाना के समीप विधायक का स्वागत भुरकुंडा थाना के समीप भाजपा युवा नेता राकेश चौधरी के नेतृत्व में श्री चौधरी का स्वागत किया गया. राकेश चौधरी ने कहा कि रोशनलाल की जीत से क्षेत्र के विकास को गति मिलेगी. मौके पर सतीश मोहन मिश्रा, योगेश दांगी, मनोज राम, अशाेक सोनी, प्रभाष दास, मनोज साव, ददन सिंह, संजय मिश्रा, राजेश मिश्रा उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version