.. अवैध देशी व विदेशी शराब बरामद, चार गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक रामगढ़ डॉ विमल कुमार के निर्देश पर पतरातू अंचल के सभी थाना व ओपी क्षेत्र में छापामारी अभियान चलाकर कल 418 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब व 125 लीटर अवैध देसी महुआ शराब को बरामद किया,

By Prabhat Khabar News Desk | May 6, 2024 5:06 PM

पतरातू. पुलिस अधीक्षक रामगढ़ डॉ विमल कुमार के निर्देश पर पतरातू अंचल के सभी थाना व ओपी क्षेत्र में छापामारी अभियान चलाकर कल 418 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब व 125 लीटर अवैध देसी महुआ शराब को बरामद किया, साथ ही 280 किलो जावा महुआ को नष्ट किया. इस संबंध में एसडीपीओ कार्यालय में प्रेस वार्ता कर एसडीपीओ वीरेंद्र कुमार राम ने बताया कि आगामी निर्वाचन विश्व 24 के स्वतंत्र व निष्पक्ष आयोजन को लेकर लोकसभा चुनाव के दौरान नशीले पदार्थ एवं अवैध शराब के विरुद्ध लगातार छापामारी अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि पतरातू अनुमंडल में आवाज रूप से शराब की बिक्री चोरी छुपे की जा रही है. इसे लेकर पुलिस अधीक्षक द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन कर त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया था. छापामारी अभियान के दौरान पतरातू थाना, कोतो गांव निवासी विक्रांत कुमार के घर से भारी मात्रा में अवैध रूप से बिक्री करने के लिए रखे गए अंग्रेजी शराब की 228 बोतल, बासल थाना क्षेत्र के लव का गांव निवासी रमेश साहू की दुकान से अंग्रेजी शराब की 47 बोतल, भदानीनगर ओपी चकोर निवासी के घर से अवैध देसी महुआ शराब 20 लीटर, भुरकुंडा ओपी नकुल साहू के घर से 105 लीटर देसी महुआ शराब व 180 किलो जावा महुआ बरामद किया गया जिसे घटनास्थल पर विनष्ट कर दिया गया. इसके अलावा बड़काकाना निवासी देवानंद बेड़िया की दुकान व मकान से 143 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की गयी. छापामारी दल में पुलिस निरीक्षक योगेंद्र सिंह, पतरातू थाना प्रभारी शिवलाल कुमार गुप्ता, भुरकुंडा प्रभारीअभिषेक कुमार, भदानीनगर प्रभारी संजय कुमार रजक, बरकाकाना ओपी प्रभारी मो अख्तर अली, बासल थाना प्रभारी कैलाश कुमार समेत सशस्त्र बल के जवान शामिल थे. एसडीपीओ ने बताया कि नशीले पदार्थों व अवैध शराब को लेकर आगे भी अभियान लगातार जारी रहेगा. बिक्री के लिए रखे गए अवैध शराब के साथ चार लोग गिरफ्तार हुए हैं. जिनमें विक्रांत कुमार ग्राम कोतो थाना पतरातु, देवानंद बेदिया ग्राम पीरी, थाना बरकाकाना, नकुल साव सायल अंबेडकर भवन रोड मंगल बाजार थाना भुरकुंडा शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version