रामगढ़ के कुजू में अवैध बालू का कारोबार जारी, रात में होती है ढुलाई

अहले सुबह तीन बजे के आस-पास उसे ट्रैक्टरों के माध्यम से भेजा जाता है. डटमा मोड़, कुंदरियाबांध व हरिओम पेट्रोल पंप के पास बालू का स्टॉक यार्ड बनाया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 27, 2023 6:06 AM

कुजू: रामगढ़ जिला के कुजू व आस-पास के क्षेत्रों में अवैध बालू का धंधा जारी है. अवैध बालू की ढुलाई में क्षेत्र के कई जनप्रतिनिधि भी शामिल हैं. हालांकि, बीच-बीच में एसडीओ, आरटीओ द्वारा अवैध बालू से लदे ट्रैक्टरों को पकड़ा गया है. मालिक पर मामला भी दर्ज हुआ, लेकिन फिर भी उनके द्वारा अवैध रूप से बालू की ढुलाई की जा रही है. अवैध कारोबारियों द्वारा बालू की ढुलाई रात में की जाती है. रात के अंधेरे में ट्रैक्टरों में बोकारो जिला की ललपनिया नदी व रामगढ़ जिला के दामोदर नद व गिद्दी की कुरकुट्टा, मोढ़ा के पास नदी से बालू लोड कर अपने स्टॉक यार्ड पर गिराते हैं.

अवैध बालू को ट्रैक्टर के माध्यम से रात में ट्रैक्टरों के माध्यम से अलग-अलग क्षेत्र की नदियों से बालू ला कर उक्त स्टॉक पर जमा किया जाता है. अहले सुबह तीन बजे के आस-पास उसे ट्रैक्टरों के माध्यम से भेजा जाता है. डटमा मोड़, कुंदरियाबांध व हरिओम पेट्रोल पंप के पास बालू का स्टॉक यार्ड बनाया गया है. यहां ट्रैक्टरों से बालू गिराया जाता है. सुबह होते-हाेते बालू को सभी जगहों पर पहुंचा दिया जाता है.

Also Read: रामगढ़ में व्यवसायी के बंद घर का ताला तोड़कर नकद सहित लाखों के जेवरात की चोरी
रामगढ़ जिला से फिर शुरू हुआ अवैध कोयले की खरीद बिक्री का कारोबार

रामगढ़ : लंबे समय बाद फिर रामगढ़ जिला में अवैध कोयले की खरीद -बिक्री शुरू हो गयी है. जिले के कुजू ओपी क्षेत्र की एक फैक्ट्री में कोयला लिया जा रहा है. हालांकि, अभी इस फैक्ट्री में बोकारो जिला से अवैध काेयला आ रहा है. इससे पहले, बोकारो जिला से अवैध कोयला मांडू के निकट हजारीबाग जिला क्षेत्र में स्थित एक फैक्ट्री में लाया जा रहा था. इस कारोबार के मुख्य व्यक्ति बोकारो जिला के एक विधायक थे. इससे संबंधित खबर प्रभात खबर में छपी थी. इसके बाद राज्य के स्पेशल ब्रांच ने भी बोकारो से हजारीबाग चरही क्षेत्र से लाकर इस फैक्ट्री में कोयला गिराने की रिपोर्ट सरकार को दी थी. यह खबर भी प्रभात खबर में छपी थी. इसके बाद इस फैक्ट्री में अवैध कोयले का कारोबार बंद कर दिया गया. एक -दो माह बंद रहने के बाद अब फिर नये सिरे से रामगढ़ जिला में अवैध कोयले का कारोबार शुरू कर दिया गया है. इस बार इस कारोबार के नेतृत्वकर्ता बदल गये हैं. इस बार सरकार में शामिल कुजू, घाटो व सयाल क्षेत्र के नेता इस कारोबार का नेतृत्व कर रहे हैं. 

Next Article

Exit mobile version