इनमोसा ने लिया बायोमेट्रिक अटेंडेंस नहीं बनाने का निर्णय

बरका सयाल क्षेत्र के बिरसा परियोजना मे इनमोसा की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता राकेश कुमार श्रीवास्तव ने की. बैठक में कहा गया कि बिरसा परियोजना प्रबंधन ने बायोमेट्रिक अटेंडेंस के लिए पत्र जारी किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 2, 2024 9:09 PM

उरीमारी. बरका सयाल क्षेत्र के बिरसा परियोजना मे इनमोसा की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता राकेश कुमार श्रीवास्तव ने की. बैठक में कहा गया कि बिरसा परियोजना प्रबंधन ने बायोमेट्रिक अटेंडेंस के लिए पत्र जारी किया है. जबकि अभी तक बिरसा परियोजना में सभी स्थानों पर बायोमेट्रिक मशीन नहीं लगी है. पूरी तैयारी नहीं रहने के बावजूद आदेश पत्र जारी करना सही नहीं है. बैठक में निर्णय हुआ कि सभी जगह मशीन लगने तक इनमोसा से जुड़े लोग बायोमेट्रिक का इस्तेमाल नहीं करेंगे. यह भी कहा गया कि प्रबंधन ने संडे ड्यूटी कराने के बाद भी पैसे का भुगतान नहीं किया है. भुगतान नहीं करने के पीछे के कारणों की भी जानकारी नहीं दी है. इससे रोष है. बैठक में क्षेत्रीय सचिव हरेंद्र कुमार सिंह, शाखा सचिव अनूप कुमार, अशोक वशिष्ठ, सुरेंद्र कुमार सिंह, राजीव रमन, वकील यादव, शिशिर कुमार सरकार, मो शमशाद, एसपी मेहता, जेपी मेहता, राजेश कुमार सिंह, गुप्तेश्वर कुमार, राजेश कुमार, विनय कुमार उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version