Loading election data...

विस्थापन स्थल का किया निरीक्षण

जिला विधिक सेवा प्राधिकार, रामगढ़ के तत्वावधान में शनिवार को सचिव अनिल कुमार के नेतृत्व में गोला अंचल के बरियातु पंचायत के बरडीहा गांव में पुनर्वास के तहत विस्थापितों को मिली सुविधाओं का औचक निरीक्षण निरीक्षण किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 6, 2024 8:23 PM

रामगढ़. जिला विधिक सेवा प्राधिकार, रामगढ़ के तत्वावधान में शनिवार को सचिव अनिल कुमार के नेतृत्व में गोला अंचल के बरियातु पंचायत के बरडीहा गांव में पुनर्वास के तहत विस्थापितों को मिली सुविधाओं का औचक निरीक्षण निरीक्षण किया गया. इस टीम में सीओ गोला समरेश प्रसाद भंडारी, सीआई रवि भुशन ठाकुर, उप मुख्य भूमि सुधार उप समाहर्ता श्रीराम जी, सहायक एलआरडीसी अभिनव कुमार, गोला थाना एसआई एनके सिंह मुख्य रूप से शामिल थे. इस दौरान टीम ने विस्थापित लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं की जानकारी ली. मौके पर विस्थापितों ने कई बिंदुओं पर ध्यान आकृष्ट कराया. साथ ही जानकारी मिली कि गोला प्रखंड के 99 परिवारों को पुनर्वास के तहत 15 डिसमिल भूमि प्रत्येक परिवार को मुहैया कराया गया है. जिसमें से 60 परिवार मकान बनाकर रह रहे हैं. पुनर्वास स्थान में विस्थापितों के लिए पीसीसी पथ बनाया गया है. जिसमें दोनों किनारे नालियां बनी हैं. पानी के लिए चार सौर उर्जा संचालित मशीन, सभी घरों मे शौचालय, बिजली के लिए पोल लगाया गया है. साथ ही दो कुआं व एक तालाब बनाया गया है. इसके अतिरिक्त 15 चापाकल भी लगा जो कि बेहतर स्थिति में नहीं है. परंतु कोई चापाकल चालू स्थिति मे नहीं पायी गयी है. इस दौरान सीओ ने पुनर्वास विस्थापितों की समस्याओ का जल्द निदान करने का आश्वासन दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version