अनियमितताओं की जांच की मांग फोटो फाइल : 4 चितरपुर जे – निरीक्षण में पहुंची विधायक ममता देवी व अन्य दुलमी. रामगढ़ विधायक ममता देवी ने भारतमाला परियोजना (पीआरए) अंतर्गत कुल्ही पत्थर उत्खन्न क्षेत्र का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान पाया गया कि सड़क निर्माण के नाम पर भारी पैमाने पर पत्थर का उत्खनन किया जा रहा है. जिससे स्थानीय ग्रामीणों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने विधायक को बताया कि बिना किसी पूर्व सूचना के पत्थर उत्खनन के लिए ब्लास्टिंग किया जा रहा है, जिससे क्षेत्र में गंभीर सुरक्षा जोखिम पैदा हो गया है. इसके अलावा, भारी संख्या में ओवरलोडिंग वाहन कच्ची और चढ़ाई वाली सड़कों पर चल रही है. जिससे कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है. निरीक्षण के दौरान यह भी सामने आया कि कई पहाड़ों को बिना स्पष्ट नियमों के तोड़ा जा रहा है और इस प्रक्रिया में पेड़ों की अवैध कटाई भी हो रही है. विधायक ने अधिकारियों से बातचीत कर जानकारी ली और कहा कि इस उत्खनन कार्य के लिए उचित परमिशन ली गयी है या नहीं. जिला खनन पदाधिकारी (डीएमओ) और जिला वन पदाधिकारी (डीएफओ) से पूछताछ के दौरान उन्होंने स्पष्ट किया कि इस उत्खनन कार्य को रामगढ़ उपायुक्त द्वारा अनुमति दी गयी है. लेकिन इसके तहत लागू शर्तों की अनदेखी की जा रही है. विधायक ने सवाल उठाया कि उत्खनन की सीमा क्या तय की यी थी. कितनी गहराई तक खुदाई करने की अनुमति है. यदि यह क्षेत्र वनभूमि पर आता है, तो वन विभाग द्वारा क्या अनुमति दी गयी थी. साथ ही, उत्खन्न कार्य के लिए आवश्यक लीज की प्रक्रिया का पालन किया गया है या नहीं. निरीक्षण के दौरान परियोजना कार्यालय के एक अधिकारी से जब इस संबंध में जानकारी मांगी गयी, तो उन्होंने अनभिज्ञता जतायी. वहीं, पेड़ों की कटाई के बदले नये पौधरोपण की अनिवार्यता पर भी सवाल खड़े किये गये. क्योंकि अब तक पेड़ लगाने की कोई प्रक्रिया शुरू नहीं की गयी है. विधायक ने कहा कि जो पहाड़ काटे जा रहे हैं, उनका कोई स्पष्ट रिकॉर्ड नहीं है. जिससे राजस्व की हानि भी हो रही है. उन्होंने इस मामले की गहन जांच की मांग की है और कहा है कि वे इस विषय पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलकर इस मामले को उनके संज्ञान में लायेगी. इसके अलावा, विधायक ने केंद्र सरकार की इस परियोजना में हो रही अनियमितताओं को लेकर केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से भी शिकायत करने की बात कही है. उन्होंने स्पष्ट किया कि इस परियोजना में यदि कोई अनियमितता पायी जाती है, तो इसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. मौके पर दुलमी प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष सुधीर मंगलेश, अमित महतो, प्रदीप महतो, उतम कुमार, प्रदीप भोक्ता, धनेश्वर भोक्ता ,भोला गझू, प्यारी मुंडा आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

