Loading election data...

दलालों ने जालसाजी कर फाइनेंस करा ली कार, एसपी से शिकायत

दलालों ने जालसाजी कर फाइनेंस करा ली कार

By Prabhat Khabar News Desk | April 11, 2024 10:27 PM

चैनपुर. नावाडीह निवासी डेगलाल महतो ने एसपी को आवेदन देकर कहा है कि उसके साथ जालसाजी कर फाइनेंस करा कर कार ले ली गयी है. इसमें उन्होंने कहा है कि चोला फाइनेंस कंपनी का बता कर कुछ दलालों ने जालसाजी कर उसे चूना लगाया है. अब हुंडई कंपनी वाले हमें फोन कर कार की किस्त जमा करने के लिए कह रहे हैं. उन्होंने कहा कि गांव के पास का रहने वाला बबलू सोनी व संदीप सोनी कार फाइनेंस का काम करते हैं. दोनों ने हम पर कार लेने का दबाव बनाया. 10 अक्तूबर 2023 को बबलू सोनी व उसके चचेरा भाई संदीप सोनी, सूरज उर्फ बिपिन और जितेंद्र सिंह कागजात लेकर आये. हमें समझा कर लोन के लिए कागजात पर हस्ताक्षर करा कर मेरा आधार कार्ड, पेन कार्ड, चेक बुक एवं सादे कागज पर हस्ताक्षर करा लिया. जितेंद्र सिंह ने कहा कि वह चोला मंडलम फाइनेंस कंपनी का कर्मी है. वह हमसे सभी कागजात लेकर चला गया. कार देने के बारे में पूछा, तो कहा कि काम होने पर सूचना दे दी जायेगी. पांच अप्रैल 2024 को चोला फाइनेंस कंपनी का नाम बता कर किसी ने फोन किया. इसमें किस्त का पैसा जमा करने को कहा गया. छह अप्रैल 2024 को चोला फाइनेंस कंपनी जाने पर हमें पता चला कि मैनेजर और उक्त सभी लोगों ने हमारे नाम पर गाड़ी (कार) ले ली है. सात अप्रैल 2024 को रिपब्लिक हुंडई प्राइवेट लिमिटेड कॉमर्स हाउस शारदा बाबू स्टील लाइन टैंक रोड, रांची जाने पर वहां जांच करने पर पता चला कि उक्त सभी लोगों ने जालसाजी कर मेरे नाम से फाइनेंस कर शो रूम से गाड़ी ले ली है. टैक्स इनवॉइस पेपर पर हमारा फर्जी हस्ताक्षर भी है. वहां शो रूम मैनेजर ने ऑनर बुक भी दिया. गाड़ी (कार) डिलीवरी के समय का फोटो भी दिया. इसमें दलाल लोग कार की डिलीवरी लेते दिख रहे थे. बबलू सोनी ने कहा कि हम कुछ नहीं जानते हैं. बाद में बबलू सोनी ने नौ अप्रैल को चोला फाइनेंस कंपनी, रामगढ़ में आने की बात कही. वहां जाने पर वहां के लोग मारपीट करने पर उतारू हो गये. उन्होंने एसपी से जांच कर कार्रवाई की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version