9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुकानों के बाहर सामान लगाने से फिर जाम होने लगा भुरकुंडा बाजार

दुकानों के बाहर सामान लगाने से फिर जाम होने लगा भुरकुंडा बाजार

भुरकुंडा. चुनाव के बाद पुलिस-प्रशासन की शिथिलता के कारण एक बार फिर से भुरकुंडा बाजार का मेन रोड जाम होने लगा है. दुकानदार अपनी दुकान का सामान दुकानों के बाहर सजाने लगे हैं, जो जाम की मुख्य वजह बन रहा है. ऐसे दुकानदारों को पूर्व में मिली कई बार चेतावनी के बाद भी इनके रवैये में सुधार नहीं हो रहा है. इसका खामियाजा आम-आवाम को सड़क जाम के रूप में भुगतना पड़ रहा है. इमरजेंसी सेवा के वाहन भी जाम में काफी देर तक फंसे रहते हैं. चुनाव पूर्व पुलिस-प्रशासन ने मेन रोड के दुकानदारों के लिए जो लक्ष्मण रेखा खींची थी, उसे दुकानदार पार कर गये हैं. उस वक्त दुकानदारों को कहा गया था कि वह अपनी दुकान फुटपाथ से पीछे रखेंगे. उस वक्त भी कुछ लोगों ने पुलिस-प्रशासन की बात को नजरअंदाज किया था, जिसके बाद कई लोगों पर कानूनी कार्रवाई हुई थी. तबसे जाम नहीं लग रहा था. पुलिस भी लगातार मामले पर निगरानी रख रही थी, लेकिन चुनाव के रिजल्ट के बाद निकले विजय जुलूस ने मानो सारा बैरियर तोड़ दिया है. दुकानदार पुराने ढर्रे पर लौट गये हैं. ऐसा लग रहा है कि चुनाव के रिजल्ट के साथ इन्हें भी सड़क अतिक्रमण करने का परमिशन मिल गया है. लोगों का कहना है कि महज सौ दुकानदारों के चलते हजारों की आबादी हर दिन जाम का सामना कर रही है. पुलिस प्रशासन अपना वादा पूरा करे. शांति समिति की बैठक में यह आश्वासन दिया गया था कि जो दुकानदार फुटपाथ पर सामान सजायेंगे, उनका सामान जब्त करते हुए कानूनी कार्रवाई की जायेगी. बहरहाल, यदि सामान जब्ती की कार्रवाई शुरू हुई, तो फुटपाथ खाली हो जायेगा. लोगों को जाम से राहत मिल जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें