नववर्ष पर उमड़ी सैलानियों की भीड़, जाम रही पतरातू-रांची घाटी
नववर्ष पर उमड़ी सैलानियों की भीड़, जाम रही पतरातू-रांची घाटी
पतरातू. नव वर्ष के पहले दिन बुधवार को पतरातू डैम व रिसॉर्ट में सैलानियों की भीड़ उमड़ी. दोपहर होते-होते वाहनों की लंबी कतार लग गयी थी. यहां नव वर्ष का जश्न मनाने झारखंड के अलावा दूसरे राज्य से भी लोग पहुंचे थे. लोगों ने डैम में नौका विहार, स्पीड बोटिंग, झूले, घुड़सवारी का आनंद लिया. डैम के दक्षिणी छोर कटुआ कोचा, पलानी झरना व नलकारी नदी के किनारे पिकनिक मनाने वालों की भीड़ देर शाम तक लगी रही. बच्चों के मनोरंजन के लिए झूले लगाये गये हैं. डैम के टापू पर बना आइलैंड भी लोगों को खूब पसंद आ रहा है. लोग यहां बोट से पहुंच रहे हैं. डैम के फाटक के समीप मां पंचबहिनी मंदिर में पूजा करने वाले लोगों का तांता लगा रहा.
जाम रोकने के लिए सजग थी पिठोरिया व पतरातू पुलिस : सैलानियों की भीड़ के कारण जलेबीनुमा पतरातू-रांची घाटी में जाम लगी रही. पतरातू व पिठोरिया पुलिस जाम खत्म कराने के लिए मशक्कत करती दिखी. इधर, भीड़ को देखते हुए पतरातू थाना क्षेत्र में कई जगहों पर बैरिकेडिंग कर वाहनों की स्पीड को नियंत्रित करने का प्रयास किया जा रहा था. डैम क्षेत्र में भारी वाहनों के गुजरने पर रोक लगायी गयी थी, ताकि घाटी मार्ग जाम न हो सके.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है