जागृति क्लब को ओवरअॉल का खिताब
चितरपुर में शुक्रवार को चैती मां दुर्गा प्रतिमा के साथ विजयादशमी का जुलूस निकाला गया था,
फोटो फाइल : 20 चितरपुर ए – विजेता टीम को सम्मानित करते मुख्य अतिथि व अन्य फोटो फाइल : 20 चितरपुर बी – बाजार टांड़ स्थित अखाड़ा में कारगिल युद्ध का का प्रदर्शन करते उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को किया गया सम्मानित चितरपुर. : चितरपुर में शुक्रवार को चैती मां दुर्गा प्रतिमा के साथ विजयादशमी का जुलूस निकाला गया था, जहां शनिवार अहले सुबह तीन बजे तक क्षेत्र के अखाड़ों में विभिन्न क्लब के खिलाड़ी हैरतंगेज करतब व तलवार बाजी, लाठी खेल का प्रदर्शन करते रहे. जानकारी के अनुसार रजरप्पा मोड़, मंडई, काली चौक, चट्टी बाजार, शिवालय मंदिर, बाबू दरवाजा, बाजारटांड़ एवं छोटी मस्जिद के समीप अखाड़ा में समर्थन क्लब, सम्राट क्लब, मां दुर्गा, जागृति, ज्ञान, भगवा, कीर्तन, किसान, गंगा, श्रद्धानंद क्लब एक से बढ़ कर एक खेल का प्रदर्शन किया. खास कर रात दो बजे बाजार टांड स्थित अखाड़ा में जागृति क्लब के टिंकू कुमार, चीकू, विक्कू, प्रकाश, बिट्टू, आदित्य कुमार, विशाल, ऋषभ कुमार आदि खिलाड़ियों ने कारगिल युद्ध पर आकर्षक खेल का प्रदर्शन किया. इस अद्भुत दृश्य को देख हजारों लोग मंत्रमुग्ध हुए. इसके अलावा विभिन्न क्लब के खिलाड़ियों ने भी आंख में पट्टी बांध कर कई खेल का प्रदर्शन किया. तत्पश्चात शिवालय मंदिर में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि आजसू युवा नेता पीयूष चौधरी व विशिष्ट अतिथि पूर्व पार्षद पवन कुमार शर्मा, रामनवमी समिति के अध्यक्ष हर्ष चौधरी शामिल हुए. इस दौरान ओवरऑल विजेता का खिताब जागृति क्लब को दिया गया. जबकि द्वितीय स्थान जनता स्पोट्र्स क्लब, तृतीय स्थान मां दुर्गा क्लब, चौथा स्थान सम्राट क्लब व पांचवां स्थान शिवा क्लब को दिया गया. अतिथियों ने शील्ड व तलवार देकर खिलाड़ियों को सम्मानित किया. इसके अलावा निर्णायक ज्ञानचंद्र पोद्दार, तरुण कुमार वर्मा, रवि रंजन प्रसाद गुप्ता एवं बेस्ट झांकी, बेस्ट तलवार बाजी, बेस्ट लाठी का खेल दिखाने वालों को भी सम्मानित किया गया. मुख्य अतिथि श्री चौधरी ने कहा कि भगवान प्रभु श्रीराम के आदर्शों पर चलना ही रामनवमी का मुख्य उद्देश्य है. क्षेत्र के लोग साल भर बेसब्री से रामनवमी पर्व का इंतजार करते है और उत्साह पूर्वक भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव मनाते है. उन्होंने कहा कि अगले साल से इस आयोजन का और भव्य बनाया जायेगा. मौके पर जनक साव, मुनीलाल साव, विशाल वर्मा, करण वर्मा, बाबू पांडेय, विष्णु वर्मा, नटराज वर्मा, ऋतिक सोनी, मिक्की चौधरी, उमेश प्रजापति, लखन कुमार, जयंत पोद्दार, सुजल शर्मा, दीपक साव, राजेंद्र सोनार, विवेक वर्मा, नकुल महतो सहित कई लोग मौजूद थे.