लिंग आधारित हिंसा को लेकर जागरूकता अभियान
लिंग आधारित हिंसा को लेकर जागरूकता अभियान
रामगढ़. लिंग आधारित हिंसा को समाप्त करने के लिए मंगलवार को टाउन हॉल में कार्यशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम को लेकर कार्यशाला हुई. इसकी अध्यक्षता जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ने की. कार्यशाला में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ने सभी आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका को प्रशिक्षण देने को कहा. इसके बाद अपने-अपने क्षेत्र में लिंग आधारित हिंसा को समाप्त करने व रोकने के लिए जागरूकता अभियान चलाने को कहा गया. जिला समाज कल्याण पदाधिकारी इंदु प्रभा खलखो ने बताया कि महिलाओं के खिलाफ हिंसा उन्मूलन के लिए 25 नवंबर से जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. यह अभियान 10 दिसंबर तक चलाया जायेगा. कार्यशाला में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, महिला प्रवेक्षिका, जिला बाल संरक्षण इकाई के पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है