आठ दिन से ठप है भुरकुंडा में सीसीएल की जलापूर्ति
आठ दिन से ठप है भुरकुंडा में सीसीएल की जलापूर्ति
भुरकुंडा. भुरकुंडा क्षेत्र की विभिन्न कॉलोनियों में आठ दिन से सीसीएल द्वारा की जानेवाली जलापूर्ति ठप है. भुरकुंडा के तीन नंबर पोखरिया में लगे पंप सेट की खराबी के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई है. सिविल विभाग के कर्मी इसे बनाने में लगे हैं, लेकिन मरम्मत का काम पूरा नहीं हुआ है. बताया गया कि पोखरिया में 1000 व 1200 क्षमता का दो पंप सेट हैं. इसमें से एक पंपसेट पहले से ही खराब है. आठ दिन पहले दूसरे पंपसेट का भी पुर्जा टूट गया. जलापूर्ति ठप रहने के कारण भुरकुंडा, पटेल नगर व जवाहर नगर पंचायत के कॉलोनियों में जलापूर्ति ठप है. सिविल विभाग के कर्मियों ने बताया कि मरम्मत का काम जारी है. अगले एक-दो दिन में जलापूर्ति शुरू होने की उम्मीद है. मालूम हो कि उक्त पोखरिया से पानी को पहले ओल्ड वर्कशॉप स्थित प्लांट में पहुंचाया जाता है. उसके बाद रोटेशन के आधार पर विभिन्न कॉलोनियों में जलापूर्ति की जाती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है