रामगढ़. अनुमंडल कार्यालय, रामगढ़ में शुक्रवार को उस समय अफरा-तफरी मच गयी, जब एक महिला अपनी मांगों को लेकर अनुमंडल कार्यालय की सीढ़ियों पर बैठ कर हंगामा करने और रोने लगी. महिला का कहना था उसके घर में पड़ोसी द्वारा कब्जा करने के लिए उसे प्रताड़ित किया जा रहा है. रामगढ़ थाना सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों को आवेदन देने के बावजूद उसके साथ न्याय नहीं हो रहा है. आज वह यहीं पर आत्महत्या करेगी. कार्यपालक दंडाधिकारी अंबिका कुमारी अनुमंडल कार्यालय की महिला सुरक्षा कर्मियों के साथ महिला के पास पहुंची. काफी प्रयास के बाद महिला कार्यपालक दंडाधिकारी से वार्ता के लिए उनके कार्यालय में गयी. महिला ने बताया कि वह रामानगर निवासी सुभद्रा अग्रवाल है. उसके पड़ोसी उसके घर और जमीन को हथियाना का प्रयास कर रहे हैं. इसकी सूचना पूर्व में जन शिकायत शिविर, थाना व अन्य प्रशासनिक अधिकारियों से की गयी है. अभी तक मेरे साथ न्याय नहीं हुआ है. अनुमंडल शिकायत कोषांग के नोडल पदाधिकारी ने बताया पूर्व में दिये गये सुभद्रा अग्रवाल के आवेदन को जमीन से संबंधित विवाद के कारण अंचल कार्यालय भेजा गया है. आज की घटना के बाद अंचल कार्यालय को फिर रिमाइंडर भेजा जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है