Loading election data...

19 वर्षों तक राज्य में शासन करने वाली पार्टी ने जनहित में कोई काम नहीं किया : फागू

19 वर्षों तक राज्य में शासन करने वाली पार्टी ने जनहित में कोई काम नहीं किया : फागू

By Prabhat Khabar News Desk | September 4, 2024 10:53 PM
an image

मांडू. मांडू प्रखंड अंतर्गत हेसागढ़ा पंचायत में बुधवार को आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि झामुमो के वरिष्ठ नेता फागू बेसरा ने किया. उन्होंने स्कूली छात्र -छात्रों के बीच साइकिल व मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के बीच प्रशस्ति पत्र का वितरण किया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सरकार पंचायत तक प्रखंड के सभी विभागों के पदाधिकारी को भेज रही है. इससे लोगों को प्रखंड मुख्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. भाजपा को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि 19 वर्षों तक राज्य में शासन करने वाली पार्टी ने जनहित में एक भी काम नहीं किया है. झारखंड देश का पहला प्रदेश है, जहां 50 वर्ष के ऊपर के लोगों को पेंशन दी जा रही है. उधर, रामगढ़ पुलिस ने जन शिकायत समाधान का स्टॉल लगाया. यहां फरियादियों की शिकायत सुन कर पुलिस पदाधिकारी ने समस्याओं का ऑन द स्पॉट समाधान किया. मौके पर मांडू पुलिस निरीक्षक सुरेश लिंडा व थाना प्रभारी रंजीत कुमार यादव मौजूद थे. इस कार्यक्रम में झामुमो के केंद्रीय महासचिव राजकुमार महतो, सीडीपीओ शैलबाला, खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी विमल बेदिया, मुखिया एतो बास्के, अर्जुन महली, सानू मदन सोरेन, सुरेश चंद्र, भुवनेश्वर ठाकुर, कैलाश मांझी मौजूद थे. उधर, मातृ वंदना स्टॉल पर पुंडी पंचायत की मुखिया रोपण देवी ने महिलाओं की गोद भराई की. इस अवसर पर मुखिया रोपण देवी ने कहा कि झारखंड की वर्तमान सरकार नारी उत्थान को लेकर कृत संकल्पित है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version