केदला. राज्य की जनता से आजसू पार्टी का संवाद हमेशा बना रहेगा. सूबे की हर पंचायत के लोगों से मिल कर लोगों को एकजुट करने का प्रयास किया जायेगा. नौजवानों का साथ मिलने से झारखंड को अलग पहचान मिलेगी. मेरी राजनीति का पूरा अनुभव मांडू की जनता को मिलेगा. इससे विकास की पहिया तेजी से बढ़ेगी. उक्त बातें आजसू पार्टी के सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो ने शुक्रवार को कही. वह लइयो के लुगू बाबा स्टेडियम में आजसू का स्वागत सह आभार कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि अब मांडू विधानसभा क्षेत्र से मेरा काफी जुड़ाव हो गया है. इस विधानसभा को आदर्श विधानसभा क्षेत्र बनाने का काम करूंगा. मांडू से आजसू को सेवा करने का मौका यहां की जनता ने दिया है. उसे पूरा करने का काम करूंगा. मांडू के विधायक निर्मल महतो उर्फ तिवारी महतो ने कहा कि मांडू के लिए जो भी विकास फंड मिलेगा, उसकी आधी राशि महिलाओं को देंगे. मांडू से भ्रष्टाचार दूर किया जायेगा. आजसू पार्टी लोगों के हित में आंदोलन करती रही है. राज्य सरकार ने राज्य की महिलाओं को मंईयां सम्मान के नाम पर छलने का काम किया है. आजसू पार्टी महिलाओं को हक दिलाने के लिए सुदेश महतो के नेतृत्व में आंदोलन करेगी. गोमिया के पूर्व विधायक लंबोदर महतो ने कहा कि राज्य में अगर महिलाओं को मान-सम्मान देने का काम किया है, तो वह आजसू पार्टी है. महिला ग्रुप को जोड़ कर 50 हजार महिलाओं को आजसू पार्टी ने आत्मनिर्भर बनाया है. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष सह मुखिया मदन ने की. मौके पर हेमलाल महतो, देवशरण भगत, उमेश भोगता, दिलीप दांगी, रमेश महतो, परमेश्वर महतो, शंकर करमाली, दासो महतो, बैजनाथ महतो, मुखिया रमेश राम, गोविंद महतो, किशोर महतो, छोटू महतो, चितरंजन महतो, वासुदेव महतो, सुनील मंडल, अजय राम, तारकेश्वर महतो, विजय साहु, नरेश काली, कौलेश्वर रजवार, शक्ति कुमार, हरेलाल महतो, राजकुमार राम मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है