Loading election data...

पहली बारिश में ही मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना से बनी सड़क की खुली पोल

पहली बारिश में ही मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना से बनी सड़क की खुली पोल

By Prabhat Khabar News Desk | August 29, 2024 11:02 PM

प्रतिनिधि, गिद्दी (हजारीबाग)

मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत हुआग पंचायत में दो करोड़ आठ लाख की लागत से सात माह पहले सड़क बनी थी. पहली बारिश में ही इस सड़क की पोल खुल गयी है. इस सड़क की पिच दरिया टोला के पास कई जगहों पर उखड़ गयी है और कई जगहों पर सड़क टूटने लगी है. इससे ग्रामीणों में नाराजगी है. ग्रामीण इसकी शिकायत मुख्यमंत्री से करने की योजना बना रहे हैं. हजारीबाग ग्रामीण कार्य विभाग के मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत हुआग पंचायत में हुआग कब्रिस्तान से लेकर पिंडरा भाया दरिया तक लगभग 2.80 किलोमीटर सड़क बनी है. इसका शिलान्यास दिसंबर माह 2022 में किया गया था. ग्रामीण बताते हैं कि इसका कार्य जनवरी माह 2024 में पूरा किया गया है. इस माह के कुछ दिन पहले हुई बारिश से दरिया टोला के पास कई जगहों पर सड़क की पिच उखड़ गयी है और सड़क की सूरत पूरी तरह से बदल गयी है. ग्रामीणों ने बताया कि इसका कार्य जैसे-तैसे पूरा किया गया है. मेटल भी ठीक से नहीं बिछाया गया है. इसके कारण ही यह सड़क कुछ माह में ही जर्जर हो गयी है. ग्रामीणों ने इसकी उच्चस्तरीय जांच कराने तथा दोषी लोगों पर कार्रवाई करने की मांग की है.

अभिकर्ता ने पैसे की निकासी भी कर ली : जिप सदस्य

जिप सदस्य सर्वेश कुमार सिंह ने कहा कि विभाग के अभियंता व संवेदक की लापरवाही से यह सड़क पहली बारिश में ही टूट गयी है. ग्रामीण कार्य विभाग से यहां पर सड़क का कार्य जैसे-तैसे पूरा किया गया है. अभिकर्ता ने पैसे की निकासी भी कर ली है. इसकी जांच होनी चाहिए. अभियंता मोतीलाल मुर्मू ने कहा कि बारिश और दरिया टोला के पास मिट्टी चिकनी होने की वजह से सड़क की सूरत बिगड़ी है. जहां-जहां सड़क टूटी है. वहां पर बहुत जल्द पीसीसी पथ का निर्माण कराया जायेगा. इसकी तैयारी कर ली गयी है. अभिकर्ता ने कहा कि जहां सड़क टूटी है, वहां निर्माण करायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version