गिद्दी (हजारीबाग). रैलीगढ़ा चालू खदान में अपराधकर्मियों ने होमगार्ड के जवान को बंधक बना कर लगभग 70 मीटर केबुल लूट लिया. इस दौरान गार्ड के जवान के साथ मारपीट की गयी और उनका मोबाइल छीन लिया. हालांकि, बाद में उन्हें मोबाइल मिल गया. यह घटना शनिवार देर रात की बतायी जाती है. इसकी सूचना अभी पुलिस को नहीं दी गयी है. जानकारी के अनुसार, रैलीगढ़ा चालू खदान में होमगार्ड के जवान संदीप कुमार अपनी ड्यूटी पर मौजूद थे. इसी दौरान 12 से अधिक की संख्या में अपराधकर्मी वहां पहुंचे. अपराधियों ने सबसे पहले होमगार्ड के जवान को बंधक बना कर उनके साथ मारपीट की. इसके बाद शॉवेल मशीन का केबुल काट कर भाग गये. केबुल की कीमत लगभग एक लाख बतायी जा रही है. इस लूट की घटना के कारण शॉवेल मशीन से घंटों उत्पादन कार्य प्रभावित रहा. सभी अपराधकर्मी चेहरा कपड़े से ढके हुए थे. प्रबंधन ने कहा कि चालू खदान से कोयले की चोरी हो रही थी. इस पर अंकुश लगाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है