प्रत्याशियों की हार-जीत को लेकर वोटरों के बीच शुरू हुई चर्चा

प्रत्याशियों की हार-जीत को लेकर वोटरों के बीच शुरू हुई चर्चा

By Prabhat Khabar News Desk | November 14, 2024 10:45 PM
an image

भुरकुंडा. बड़कागांव सीट पर शांतिपूर्ण मतदान संपन्न होने के बाद चुनाव में हार-जीत को लेकर चर्चा का बाजार गर्म है. मतदाता अपने-अपने हिसाब से प्रत्याशियों की हार जीत का आकलन करने में जुट गये हैं. प्रत्याशी भी अपने परिणाम को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ माथा-पच्ची कर रहे हैं. बाजार में हार-जीत के अनुमान को लेकर सट्टेबाजी भी होने लगी है. कोयलांचल क्षेत्र में मतदान का प्रतिशत गिरने व ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ने को भी मतदाता प्रत्याशियों की हार-जीत के फैक्टर के रूप में बताने लगे हैं. दलों के चुनावी मुद्दों का भी लोग अपने-अपने ढंग से विश्लेषण कर रहे हैं. कोई किसी के मुद्दे को फेल बता रहा है, तो कोई अपने मुद्दे को पास. इस बार चुनाव में सीएम हेमंत सोरेन, सीएम योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, कल्पना सोरेन, जयराम महतो की सभाएं हुईं. सभाओं में भारी भीड़ भी उमड़ी. सभाओं की भीड़ को भी परिणाम से जोड़कर देखा जा रहा है. कुल मिलाकर चुनाव संपन्न होने के बाद अनुमान लगाने का क्रम जारी है. पूरी तस्वीर 23 नवंबर को मतगणना के दिन साफ होगी. दूसरी ओर, चुनाव में खड़े विभिन्न दलों के प्रत्याशियों ने जनता का आभार जताया है.

भाजपा को मिला है जनता का साथ : राेशनलाल.

बड़कागांव से भाजपा उम्मीदवार रोशनलाल चौधरी ने मतदाताओं का आभार जताया है. कहा कि लोगों में मतदान में बेहद उत्साह के साथ भाग लिया है. जनता का रूझान देखते हुए कह सकते हैं कि इस बार जनता ने भाजपा को आशीर्वाद दिया है.

जनता का साथ निभाती रहूंगी : अंबा.

कांग्रेस प्रत्याशी व वर्तमान विधायक अंबा प्रसाद ने कहा कि लोकतंत्र के पर्व में जनता ने अपनी पूरी भागीदारी निभाते हुए अपना निर्णय दे दिया है. इस बार भी जनता ने उनका साथ दिया है. पूर्व की तरह आगे भी जनता का साथ निभाती रहूंगी.

सेवा का क्रम जारी रखूंगा : बालेश्वर.

जेकेएलएम के प्रत्याशी बालेश्वर कुमार ने कहा कि जनता ने उनका भरपूर समर्थन किया है. निर्णय जो भी आये, जनसेवा का उनका क्रम लगातार बढ़ता रहेगा. श्री कुमार ने कहा कि लोकतंत्र पर्व में जनता ने सारी बातों, मुद्दों व भविष्य को देखते हुए मतदान किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version