झारखंड की राजधानी रांची से सटे रामगढ़ जिला के बेहद खूबसूरत पर्यटन स्थल पतरातू डैम के तट पर सूर्य उपासना का महापर्व छठ पूजा उगते सूर्य को अर्घ्य के साथ सोमवार को संपन्न हो गया. झारखंड की कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने पतरातू क्षेत्र के पतरातू डैम, कॉपर डैम, पंचवहिनी मंदिर, साकुल, रेलवे कॉलोनी दामोदर नदी में भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया और अपनी मनोकामना पूरी होने का आशीर्वाद मांगा.
भक्ति गीतों से गूंजते रहे पतरातू के छठ घाट
इस दौरान छठ घाट भक्ति गीतों से गुंजायमान रहा. बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र की विधायक अंबा प्रसाद के पतरातू स्थित आवास पर उनके पिता झारखंड के पूर्व कृषि मंत्री योगेंद्र साव ने भी छठ का व्रत किया. इस मौके पर विधायक अंबा प्रसाद स्वयं अपने माथे पर दउरा रखकर पीटीपीएस डैम पहुंचीं और भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया.
छठ पूजा पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन
प्रत्येक वर्ष की तरह छठ पूजा के अवसर पर सामाजिक संस्था राष्ट्र संघ चेतना ने पीटीपीएस लेक रिसोर्ट पर छठ पूजा की बृहद व्यवस्था की थी. संस्था द्वारा छठ घाट की साफ-सफाई, आकर्षक विद्युत सज्जा, सात घोड़ों पर सवार भगवान सूर्य की भव्य प्रतिमा, गंगा महाआरती, रात्रि जागरण का आयोजन किया गया. छठ करने के लिए आये लोगों के लिए चाय, दूध, फल, फूल, चिकित्सा आदि की भी व्यवस्था की गयी थी.
पतरातू में गंगा महाआरती
संध्या अर्घ्य के बाद बनारस के अस्सी घाट के पुरोहितों द्वारा आचार्य सत्येंद्र दुबे के नेतृत्व में आर्यन पांडे, अंकुर पांडे, रितिक मिश्रा, बलवंत दीक्षित, शशांक पाठक ने गंगा महाआरती की. रात में शिव शक्ति जागरण मंडली जमशेदपुर के द्वारा जागरण का आयोजन किया गया. जागरण का उद्घाटन संस्था के अध्यक्ष सह पूर्व बीस सूत्री उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद ने किया. सोमवार सुबह महाप्रसाद का वितरण किया गया.
रिपोर्ट- अजय कुमार, पतरातू, रामगढ़