Jharkhand Flood News: भारी बारिश के बाद पतरातू डैम के खोले गए आठों फाटक, घरों और दुकानों में घुसा पानी

पतरातु डैम में भारी बारिश के बाद जहां मौसम सुहाना हो गया है. वहीं डैम के जलस्तर में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है.

By Kunal Kishore | September 17, 2024 8:58 PM

Jharkhand Flood News,अजय तिवारी : झारखंड के कई इलाकों में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के बाद लोगों के आम जनजीवन प्रभावित हुआ है. वहीं पतरातु डैम क्षेत्र में दो दिनों से लगातार हो रहे बारिश के बाद लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. पतरातू डैम के कैचमेंट एरिया में पहाड़ी नदियों से लगातार पानी आ रहा है. जिसके कारण डैम के जल स्तर में लगातार बढ़ोतरी हो रही है.

घरों और दुकानों में घुसा पानी

बीते दिनों हुई लगातार बारिश का पानी कोई घरों वह दुकानों में घुस गया. वहीं पतरातू डैम के लेक रिजॉर्ट में कई नावे समेत टिकट काउंटर डूब गए हैं. मगंलवार अहले सुबह से बारिश बंद होने के बाद यहां का मौसम सुहाना हो गया है. दूर-दूर से सैलानी डैम से छोड़े गए पानी को देखने पहुंच रहे हैं. पतरातू डैम का नजारा भी बदल चुका है.

अधिकारी हालात पर नजर बनाए हुए हैं

पीटीपीएस शेष परी संपत्ति के पदाधिकारी लगातार डैम पर नजर बनाए हुए हैं. शेष परिसंपत्ति के प्रशासक ए एस के पांडा ने बताया कि डैम के जल स्तर पर लगातार निगरानी रखी जा रही है. अगर इसी प्रकार बारिश होते रही तो जरूरत के अनुसार डैम के फाटक की ऊंचाई बढ़ाई व घटाई जा सकती है.

Also Read: Dhanbad News : मैथन डैम से छोड़ा गया 1 लाख क्यूसेक पानी, निचले इलाकों में आई आफत

Next Article

Exit mobile version