चितरपुर. चितरपुर इंटर कॉलेज में करम पूजा की पूर्व संध्या पर बुधवार को करम महोत्सव का आयोजन किया गया. महोत्सव का उदघाटन मुख्य अतिथि रामगढ़ विधायक सुनीता चौधरी ने किया. उन्होंने कहा कि करम पर्व प्रकृति और संस्कृति के प्रति आस्था और प्रेम का संदेश देता है. करम पर्व झारखंड की संस्कृति और सभ्यता की पहचान है. करम में बहन प्रकृति की पूजा करने के साथ – साथ अपने भाइयों की दीर्घायु की कामना करती है. उन्होंने करम महोत्सव को और भव्य तरीके से मनाने की बात कही. इस दौरान विधायक ने शिक्षिकाओं और छात्राओं के साथ करम नृत्य की. इससे पूर्व, छात्राओं ने करम डाल की पूजा – अर्चना की. सामूहिक करम नृत्य प्रस्तुत किया. पूजा – अर्चना के बाद प्रसाद का वितरण किया गया. प्राचार्या डॉ संज्ञा एवं प्राचार्य रणवीर कुमार ने विधायक का स्वागत किया. कार्यक्रम का संचालन प्रो सुरेंद्र कुमार व प्रो निरंजन महतो ने किया. मौके पर सुबीन तिवारी, मनोज कुमार महतो, सुधीर दास, अरसिया इम्तियाज, अनिता साहू, रंजीता सिन्हा, अब्दुल क्यूम, ज्योति कुमारी, राज कुमार गिरि, लालू महतो, श्रवण चित्रा, कृष्णा कुमार, दीपेश देव, विजय साव मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है