Jharkhand News : छह माह से बंद है मां छिन्नमस्तिके मंदिर, बाहर से ही पूजा कर लौट रहे है श्रद्धालु

रजरप्पा स्थित मां छिन्नमस्तिके मंदिर कोरोना संक्रमण व लॉकडाउन के कारण लगभग छह माह से बंद है. इससे श्रद्धालु मां छिन्नमस्तिके देवी की पूजा-पाठ नहीं कर पा रहे हैं. मंदिर बंद रहने से मंदिर परिसर के दो हजार से अधिक दुकानदार बेरोजगार हो गये हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | September 23, 2020 1:48 PM

रजरप्पा : रजरप्पा स्थित मां छिन्नमस्तिके मंदिर कोरोना संक्रमण व लॉकडाउन के कारण लगभग छह माह से बंद है. इससे श्रद्धालु मां छिन्नमस्तिके देवी की पूजा-पाठ नहीं कर पा रहे हैं. मंदिर बंद रहने से मंदिर परिसर के दो हजार से अधिक दुकानदार बेरोजगार हो गये हैं. दुकानदारों से जुड़े दस हजार परिवारों के समक्ष भरण-पोषण की समस्या उत्पन्न हो गयी है. दुकानदारों को दो जून की रोटी जुटाना मुश्किल हो गया है. उनकी आर्थिक स्थिति खराब हो गयी है.

मंदिर प्रक्षेत्र के दुकानदार दिलीप साव, प्रबोध चटर्जी, पिंटू, गणेश महतो, लखन सिंह, अक्षय मुखर्जी, अजीत सिंह, नंदलाल यादव, तूफान यादव, विक्की महतो, नंदलाल साव, कुलदीप साव, मनोज साव, राजू साव, कृष्णा साव, लुटू यादव ने बताया कि देश के कई मंदिरों को सरकार ने खोल दिया है. झारखंड में भी बाबा बैजनाथ धाम व बासुकीनाथ मंदिर को भी खोल दिया गया है. रजरप्पा मंदिर खोलने को लेकर अब तक कोई दिशा-निर्देश नहीं दिया गया है. रजरप्पा मंदिर न्यास समिति के सचिव शुभाशीष पंडा व वरिष्ठ पुजारी असीम पंडा ने बताया कि सरकार के निर्देश के बाद ही मंदिर को खोला जायेगा.

दूसरे राज्यों से आ रहे हैं श्रद्धालु, निराश होकर लाैट रहे हैं : मंदिर बंद होने के बावजूद बिहार के अलावा कई जगहों से बड़ी संख्या में लोग मंदिर पहुंच रहे हैं. मंदिर बंद होने से वह निराश हो कर लाैट रहे हैं. श्रद्धालु बाहर से ही पूजा कर लौट रहे हैं. पिछले दिन अपने बच्चे का मुंडन कराने पहुंचे सिकंदर ठाकुर सहित चार लोग भैरवी नदी में बह गये थे. उन्हें परमेश्वर यादव उर्फ मिंटू ने बचा लिया था.

2000 दुकानदार हो गये बेरोजगार : मंदिर क्षेत्र सहित भैरवी व दामोदर के दोनों छोर पर किनारे-किनारे दो हजार से अधिक छोटे-बड़े दुकान हैं. दुकानदार यहां फल, प्रसाद, पूजन सामग्री के अलावा होटल, खिलौना सहित कई दुकानें लगा कर जीविकोपार्जन कर रहे थे. मंदिर बंद रहने से सभी दुकानें भी बंद हैं. इन लोगों को कहीं काम भी नहीं मिल रहा है. यहां सैकड़ों मजदूरों का भी जीवन यापन चलता था, लेकिन पिछले छह माह से लोग बैठे हुए हैं. उधर, पर्यटन विभाग ने यहां 25 मजदूरों को साफ-सफाई के लिए रखा था. अब इनके समक्ष भी विकट स्थिति उत्पन्न हो गयी है.

मां की हो रही है दैनिक पूजा : लॉकडाउन के कारण मंदिर को बंद कर दिया गया है. यहां स्थानीय पुजारियों द्वारा मां छिन्नमस्तिके देवी की प्रतिदिन पूजा की जा रही है. सुबह चार बजे मंदिर की सफाई कर मां भगवती की विशेष पूजा की जाती है. दोपहर में भोग लगा कर शाम में मां छिन्नमस्तिके की आरती की जा रही है.

विधायक से की गयी है मंदिर खुलवाने की मांग : रजरप्पा मंदिर के दुकानदारों व पुजारियों ने स्थानीय विधायक ममता देवी से भी मंदिर खुलवाने की मांग की है. विधायक ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंप कर मंदिर खुलवाने की मांग की है. अभी तक सरकार ने इस पर कोई निर्देश जारी नहीं किया है.

Post by : Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version