झारखंड सरकार हितैषी नहीं, बल्कि तबाह करने वाली सरकार : ओमप्रकाश
झारखंड सरकार हितैषी नहीं, बल्कि तबाह करने वाली सरकार : ओमप्रकाश
कुजू. वर्तमान सरकार झारखंड की हितैषी नहीं, बल्कि तबाह करने वाली सरकार है. उससे विकास की उम्मीद बेइमानी होगी. उक्त बातें छत्तीसगढ़ के वित्त राज्य मंत्री सह हजारीबाग लोकसभा के कलस्टर प्रभारी ओम प्रकाश चौधरी ने कही. श्री चौधरी झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी बैठक में शामिल होने के लिए मंगलवार को भाजपा जिला कार्यालय पहुंचे थे. वह बतौर मुख्य अतिथि के रूप में बैठक को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि झारखंड में भाजपा की सरकार बनना ही पार्टी का एक मात्र लक्ष्य है. अच्छे लोग जब तक राजनीति में भाग नहीं लेंगे, तब तक बुरे लोग ही आप पर राज करते रहेंगे. विशिष्ट अतिथि हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि हेमंत सोरेन जैसे सरकार में ही झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठिए, बंगाल जैसे हालात पैदा हो सकते हैं. ऐसे में अगर लोग अपने बच्चे का भविष्य और राज्य को बचाना चाहते हैं, तो भाजपा की सरकार को वोट करें. नारायण चंदेल ने कहा झारखंड, छत्तीसगढ़ और उत्तराखंड एक ही साथ तीनों राज्य अलग हुए थे, लेकिन आज राज्य की हालत ऐसी है कि लूट खसोट में यहां के मुख्यमंत्री सहित इडी के छापे में निकलते हैं. ऐसी सरकार को जनता समय के साथ झारखंड से उखाड़ फेंकेगी. बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष प्रवीण मेहता ने की. बैठक में राकेश प्रसाद, मनोज सिंह, योगेंद्र प्रताप, अनिल टाइगर, रंजीत सिन्हा, इला रानी पाठक, विजय जायसवाल, अमरेंद्र गुप्ता, खिरोधर प्रसाद साहू, प्रो संजय सिंह, रंजन सिंह फौजी, राजीव जयसवाल, पंकज साहा, दिनेश्ववर प्रसाद साहू, राजेंद्र कुशवाहा, मनोज गिरि, संजय शाह, तोकेश सिंह, अरुण कुशवाह, किरण देवी, रूपा कुमारी, लक्ष्मी देवी, योगेश दांगी, सन्नी कुशवाह, भीम सेन चौहान,राजीव रंजन, प्रवीण कुमार सोनू, उमेश प्रसाद, धीरज साहू, सोनू कुशवाहा, राकेश पंडा मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है