झारखंड के इस युवा ने दो वर्षों में निकाली चार सरकारी नौकरी, आज इनकम टैक्स विभाग में है कार्यरत

उसने दो चरणों की आयोजित परीक्षा में एआइआर 3488 रैंक प्राप्त कर क्षेत्र का मान- सम्मान बढ़ाने का कार्य किया है. बता दें की आकाश शुरू से मेधावी छात्र रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 7, 2023 1:44 AM

कुजू: कहते हैं कि हौसले अगर बुलंद हों तो आपको आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता. इस कहावत को दिगवार निवासी आकाश कुमार (24 वर्ष ) ने चरितार्थ कर दिखाया है. उसने पिछले डेढ़ से दो वर्षों में अब तक चार-चार नौकरियां हासिल कर चुका है. साथ ही युवा पीढ़ी के लोगों के लिए प्रेरणा स्रोत बना हुआ है. फिलहाल आकाश इनकम टैक्स विभाग में कार्यरत होने के साथ एक बार फिर एसएससी सीजीएल 2023 की परीक्षा में सफल होकर जीएसटी इंस्पेक्टर बनने का मिसाल कायम किया है.

उसने दो चरणों की आयोजित परीक्षा में एआइआर 3488 रैंक प्राप्त कर क्षेत्र का मान- सम्मान बढ़ाने का कार्य किया है. बता दें की आकाश शुरू से मेधावी छात्र रहा है. जिसके बदौलत उन्होंने अपनी नौकरी की शुरुआत टाटा पावर कंपनी से किया. लेकिन वह यूं ही हार नहीं माना. बल्कि अपनी मेहनत और पढ़ाई जारी रखा और बिहार स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2022 ( बीएसएससी -सीजीएल) में भी सफलता अर्जित की इस संबंध में प्राइवेट स्कूल में कार्यरत व गृहस्थ जीवन बिताने वाले पिता निरंजन कुशवाहा और माता सुनीता देवी बताते हैं कि ऐसे होनहार पुत्र को देखकर मन गदगद हो जाता है.

Also Read: रामगढ़ : झूठे केस के खिलाफ प्रदर्शन करेगा वैश्य मोर्चा, केंद्रीय अध्यक्ष ने किया प्रेस कांफ्रेंस

Next Article

Exit mobile version