19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Tourism: पतरातू लेक रिजॉर्ट में झारखंड एडवेंचर फेस्टिवल, पर्यटकों के मनोरंजन का है खास इंतजाम

Jharkhand Tourism: रामगढ़ जिले के पतरातू लेक रिजॉर्ट में झारखंड एडवेंचर फेस्टिवल का आयोजन किया गया है. पर्यटन निदेशक अंजली यादव समेत अन्य ने शनिवार को इसका शुभारंभ किया. पर्यटक तीन दिनों तक यहां आनंद ले सकेंगे.

Jharkhand Tourism: पतरातू (रामगढ़), अजय तिवारी-रामगढ़ जिले के पतरातू प्रखंड के पतरातू लेक रिजॉर्ट में झारखंड एडवेंचर फेस्टिवल का आगाज हो गया. पर्यटन विभाग की निदेशक अंजली यादव, आईएचएम के प्रिंसिपल डॉ भूपेश कुमार और स्टेफी टेरेसा मुर्मू ने फेस्टिवल का उद्घाटन किया. पर्यटन निदेशालय की ओर से सात सितंबर से नौ सितंबर तक इस फेस्टिवल का आयोजन किया गया है.

पतरातू लेक रिजॉर्ट परिसर में प्रवेश नि:शुल्क

पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से झारखंड एडवेंचर फेस्टिवल 2024 का आयोजन किया जा रहा है. कार्यक्रम के दौरान पर्यटकों के लिए पतरातू लेक रिजॉर्ट परिसर में प्रवेश नि:शुल्क है. ये कार्यक्रम तीन दिनों तक चलेगा.

पर्यटकों के मनोरंजन के लिए खास इंतजाम

झारखंड एडवेंचर फेस्टिवल के दौरान पर्यटक विभिन्न वाटर एवं लैंड बेस्ड एक्टिविटीज का लुफ्त उठा रहे हैं. वाटर एडवेंचर में वेक वोटिंग, रिंगो राइट, डिस्को राइट, कायाक, वाटर रोलर, हाई स्पीड बोट, सेल बोट, माउंटेन बाइकिंग, जिप लाइनिंग, डुओ साइकलिंग आदि शामिल हैं.

झारखंड एडवेंचर फेस्टिवल में उठा सकेंगे विभिन्न तरह के व्यंजनों का लुत्फ

पतरातू लेक रिजॉर्ट में झारखंड एडवेंचर फेस्टिवल के दौरान पर्यटकों का खास ख्याल रखा गया है. इनके मनोरंजन के लिए कई व्यवस्थाएं की गयी हैं. न सिर्फ
विभिन्न तरह व्यंजनों का पर्यटक लुत्फ उठा रहे हैं, बल्कि मनोरंजन के लिए रंगारंग कार्यक्रम की भी व्यवस्था है.

Also Read: New Year 2024: नए साल पर पर्यटकों के स्वागत को तैयार झारखंड का पतरातू डैम, मन मोह रहे खूबसूरत नजारे

Also Read: Narendra Modi Gift: पीएम नरेंद्र मोदी दो वंदे भारत एक्सप्रेस को दिखाएंगे हरी झंडी, कब होगा ट्रायल?

Also Read: Narendra Modi Gift: बाबूलाल मरांडी बोले, पीएम नरेंद्र मोदी चार वंदे भारत एक्सप्रेस की देंगे सौगात

Also Read: रांची : पतरातू लेक रिसॉर्ट, 21 एकड़ में चिल्ड्रेन, वाटर व एम्यूजमेंट पार्क

Also Read: अब ऐसे होगा पतरातू लेक का संचालन, ट्रांजेक्शन एडवाइजर की तलाश शुरू

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें