Jharkhand Weather: झारखंड में भारी बारिश से नदियां उफान पर, पतरातू डैम के खोले गए पांच फाटक

Jharkhand Weather: झारखंड में भारी बारिश से नदियों और डैमों का जलस्तर बढ़ गया है. रामगढ़ के पतरातू डैम के पांच फाटक खोल दिए गए हैं, ताकि तेजी से पानी की निकासी हो सके. इसके जलस्तर पर नजर भी रखी जा रही है.

By Guru Swarup Mishra | September 16, 2024 6:06 PM

Jharkhand Weather: पतरातू (रामगढ़), अजय तिवारी-झारखंड में भारी बारिश से नदियां उफान पर हैं. डैमों का जलस्तर बढ़ गया है. इस कारण लोगों की परेशानी भी बढ़ गयी है. रामगढ़ जिले में पतरातू डैम का भी जलस्तर बढ़ गया है. इस कारण फाटक खोलकर पानी की निकासी की जा रही है. पांच फाटकों को खोल दिया गया है, ताकि तेजी से पानी निकल सके. दामोदर भी उफान पर है. इन पर नजर रखी जा रही है.

https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/09/WhatsApp-Video-2024-09-16-at-3.49.11-PM.mp4

भारी बारिश से बढ़ा डैम का जलस्तर

रामगढ़ जिले के पतरातू में हो रही लगातार बारिश से लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. पतरातू डैम के कैचमेंट एरिया में पहाड़ी नदियों से लगातार पानी आ रहा है. इसके कारण डैम के जलस्तर में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है. सोमवार की अहले सुबह और दोपहर में दो फाटक खोल दिए गए. अभी पांच फाटकों से पानी निकाला जा रहा है. पीटीपीएस शेष परिसंपत्ति के पदाधिकारी लगातार डैम पर नजर बनाए हुए हैं.

पतरातू डैम के जलस्तर की हो रही निगरानी

शेष परिसंपत्ति के प्रशासक एएसके पांडा ने बताया कि पतरातू डैम के जलस्तर पर लगातार निगरानी रखी जा रही है. अगर इसी प्रकार बारिश होती रही तो जरूरत के अनुसार डैम के और भी फाटक खोले जा सकते हैं. रेलवे कॉलोनी स्थित दामोदर नद भी उफान पर है. रेलकर्मी लगातार दामोदर नदी स्थित पंप हाउस पर नजर रखे हुए हैं. रेलकर्मियों के अनुसार अगर पानी की रफ्तार बढ़ती है तो पंप हाउस डूब सकता है.

लगातार बारिश से पतरातू शहीद भगत सिंह चौक जलमग्न

पतरातू-रांची मुख्य मार्ग भगत सिंह चौक लगातार बारिश होने के कारण जलमग्न हो गया है. शहीद चौक से रेलवे स्टेशन जाने वाले रास्ते के कई घरों और दुकानों में बारिश का पानी घुस गया है. इन सड़कों पर भगत सिंह चौक से स्टेशन और जयनगर जाने वाले रास्ते पर कई महीनों से पानी भरा हुआ है. आम अवाम सहित विद्यालय जानेवाले बच्चों को आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

मुखिया ने बतायी जलजमाव की वजह

स्थानीय मुखिया गिरजेश कुमार ने बताया कि जलजमाव को हटाने के लिए जिला प्रशासन को पत्र लिखा गया है. इसमें सड़क और नाला निर्माण कराने की बात कही गयी है. जल निकासी के लिए बेहतर व्यवस्था नहीं होने के कारण ऐसी स्थिति बनी हुई है. जिला प्रशासन के इंजीनियर द्वारा दोनों जगहों पर सड़क और नाली निर्माण के लिए मापी की गयी है. जिला प्रशासन से जल्द भगत सिंह चौक से जयनगर गांव और रेलवे स्टेशन पतरातू जाने वाले रास्ते पर सड़क और नाली निर्माण के लिए टेंडर की प्रक्रिया भी जारी करने का निवेदन किया है, ताकि लोगों की समस्या का समाधान हो सके.

Also Read: Ranchi News: लगातार बारिश से जलजमाव हो तो रांची नगर निगम के इस नंबर पर तुरंत करें कॉल

Also Read: Jharkhand Weather: भारी बारिश से तीन की मौत, आज पलामू प्रमंडल में Heavy Rain का ऑरेंज अलर्ट

Next Article

Exit mobile version