जुबिली कॉलेज को एथलेटिक्स में मिले सात पदक

जुबिली कॉलेज को एथलेटिक्स में मिले सात पदक

By Prabhat Khabar News Desk | December 5, 2024 10:33 PM

भुरकुंडा. संत कोलंबस कॉलेज, हजारीबाग में चल रही तीन दिवसीय विनोबा भावे विश्वविद्यालय अंतर कॉलेज एथलेटिक्स प्रतियोगिता में जुबिली कॉलेज भुरकुंडा के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है. कॉलेज के खिलाड़ी प्रतियोगिता के दूसरे दिन तक कुल सात मेडल जीत चुके हैं. खो-खो टीम ने सिल्वर मेडल जीता. आयशा कुमारी ने 1500 व 5000 मीटर दौड़ में गोल्ड, अंजलि कुमारी ने भाला फेंक में गोल्ड जीता. डिस्कश थ्रो में सोनी कुमारी को कांस्य मिला. सोनी कुमारी ने 400 मीटर दौड़ हर्डल में सिल्वर मेडल मिला. इधर, खिलाड़ियों के बेहतर प्रदर्शन पर प्राचार्य एके सिंह झा ने कहा कि खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. कॉलेज प्रबंधन खिलाड़ियों को और सुविधाएं उपलब्ध कराने का प्रयास करेगी. तीसरे दिन भी खिलाड़ी मेडल जरूर जीतेंगे. बधाई देनेवालों में प्रो मनोज कुमार, प्रो यूएस पांडेय, डॉ एसएस पांडेय, डॉ एसपी पांडेय, प्रो एके मिश्रा, डॉ बी रविदास, डॉ विभा राय, प्रो राजेश कुमार, प्रो सुरेश सिंह शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version