क्वार्टर के कार्य में अनियमितता को लेकर ठप कराया खदान का काम
क्वार्टर के कार्य में अनियमितता को लेकर ठप कराया खदान का काम
केदला. क्वार्टर कार्य में अनियमितता को लेकर परेज पूर्वी उत्खनन परियोजना के कामगारों ने पांच घंटे तक कोयला उत्पादन ठप कर दिया. इस दौरान परियोजना के पीट ऑफिस में कामगार व प्रबंधन के बीच वार्ता हुई. प्रबंधन ने एक माह में सीएमसी से हो रहे कार्य में सुधार करने का आश्वासन दिया. इसके बाद काम शुरू हो गया. बंद के दौरान कामगारों ने कहा कि परेज व प्रेमनगर कॉलोनी का काम सीएमसी से हो रहा है. ठेकेदार ने ठीक से क्वार्टर का काम नहीं किया है. कई मजदूरों के क्वार्टर का काम अधूरा छोड़ दिया है. इसके कारण कामगार सहित परिवार के लोगों को काफी परेशानी हो रही है. कॉलोनी में नाली व शौचालय की सफाई नहीं हुई है. इस समस्या से कई बार प्रबंधन को अवगत कराया गया है, लेकिन कोई पहल नहीं की गयी. मौके पर तीर्थराज सिंह, मो कासिम, महेश प्रसाद, युगल महतो, पप्पू दुबे, रणविजय सिंह, राजेश्वर सिंह मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है