17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संडे ड्यूटी का पैसा नहीं मिलने पर ठप कराया कामकाज

संडे ड्यूटी का पैसा नहीं मिलने पर ठप कराया कामकाज

उरीमारी. सीसीएल बरका-सयाल क्षेत्र की उरीमारी, बिरसा, न्यू बिरसा, सयाल डी परियोजना व महाप्रबंधक कार्यालय के कर्मियों ने नवंबर माह की चार संडे ड्यूटी का पैसा भुगतान नहीं होने पर मंगलवार को अपने-अपने क्षेत्र में कामकाज ठप कर दिया. आंदोलन में कर्मियों के साथ विभिन्न श्रमिक संगठन के प्रतिनिधि शामिल थे. कामकाज करीब दो घंटे तक ठप रहा. उरीमारी में आंदोलन का नेतृत्व आरसीएमयू के क्षेत्रीय सचिव राजू यादव कर रहे थे. श्री यादव ने कहा कि प्रबंधन की लापरवाही के कारण कर्मियों काे संडे का भुगतान नहीं मिला है. इससे कर्मियों में रोष है. कामकाज ठप होने के बाद उरीमारी पीओ दिलीप कुमार ने वार्ता की. पीओ ने यथाशीघ्र भुगतान का आश्वासन दिया. इसके बाद काम शुरू हुआ. आंदोलन में सीताराम किस्कू, गणेश राम, विश्वनाथ मांझी, डॉ जीआर भगत, बाल्मिकी यादव, श्रवण कुमार, अलीहसन खान, टहल गोप, रविशंकर सिंह शामिल थे. बिरसा परियोजना में आंदोलन की अगुवाई कर रहे संजीव बेदिया ने प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि यदि संडे का वेतन नहीं मिला, तो काम ठप करा दिया जायेगा. आंदोलन में वासुदेव साव, रामनरेश सिंह, अशोक वशिष्ठ, लालो महतो, गोपाल यादव, संजय कुमार, अरविंद कुमार, महेश गिरि शामिल थे. अखिल झारखंड कोयला श्रमिक संघ ने महाप्रबंधक कार्यालय में आंदोलन का नेतृत्व किया. इसमेंसंजय मिश्रा, इंद्रदेव राम, संतोष ठाकुर, कमलेश कुमार, विनोद सिंह, धर्मेंद्र मिश्रा, अजीत कुमार, विनोद कुमार, अनिल कुमार, प्रभाष दास, रणधीर साव, कमल सिंह, रोबिन मुखर्जी, अंजन दास शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें