रामगढ़. उपायुक्त चंदन कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को समीक्षा बैठक हुई. इसमें भारतमाला परियोजना, राष्ट्रीय राजमार्ग 33, रेलवे व अन्य सड़क निर्माण से संबंधित योजनाओं की समीक्षा की. उपायुक्त ने पैकेजवार मुआवजा भुगतान की स्थिति की जानकारी ली. उन्होंने कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया. संबंधित क्षेत्रों के अंचल अधिकारियों को मुआवजा भुगतान की प्रक्रिया से संबंधित ग्राम सभा के आयोजन व अन्य प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने मुआवजा भुगतान को लेकर 31 जनवरी तक न्यायालय में भेजने को कहा. उपायुक्त ने सीसीएल, पथ निर्माण विभाग, पीवीयूएनएल सहित अन्य परियोजनाओं के अधिकारियों से उनके निष्पादन के संबंध में संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया. सीओ से उनके क्षेत्रों में चल रही परियोजनाओं में भूमि सहित अन्य मामलों के तहत हो रहे कार्यों की जानकारी ली. इस मामलों पर कार्रवाई करते हुए समय पर उसका निष्पादन करने काे कहा. उपायुक्त ने सभी परियोजनाओं के अधिकारियों को किये जा रहे कार्यों के दौरान आने वाली समस्याओं से जिला प्रशासन को नियमित रूप से अवगत कराने काे कहा. बैठक में वन प्रमंडल पदाधिकारी, अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, सिविल सर्जन, भूमि सुधार उप समाहर्ता, विभिन्न परियोजनाओं के महाप्रबंधक, जिला स्तरीय अधिकारी व अंचल अधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है