नेशनल कबड्डी के लिए रामगढ़ से सीता का चयन, हरियाणा रवाना
नेशनल कबड्डी के लिए चयन, हरियाणा रवाना
रजरप्पा. चितरपुर प्रखंड क्षेत्र के राजबल्लभ प्लस टू उच्च विद्यालय, सांडी की छात्रा सीता कुमारी का चयन अंडर 19 नेशनल कबड्डी प्रतियोगिता के लिए हुआ है. जानकारी के अनुसार, सात से 11 दिसंबर तक हरियाणा में राष्ट्रीय स्तरीय एसजीएफआइ कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. इसमें छात्रा सीता झारखंड टीम से अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगी. बताते चले की पिछले दिन रांची के हरिवंश टाना भगत इंडोर स्टेडियम खेलगांव में आयोजित राज्य स्तरीय एसजीएफआइ कबड्डी प्रतियोगिता में रामगढ़ जिला की टीम उप विजेता बनी थी. इसमें छात्रा सीता को बेस्ट कैचर का अवार्ड मिला था. इसके बाद रामगढ़ जिला से एकमात्र सीता का चयन नेशनल कबड्डी के लिए हुआ. वह प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए हरियाणा रवाना हो गयी है. छात्रा की इस उपलब्धि से विद्यालय परिवार में हर्ष है. जिला शिक्षा पदाधिकारी कुमारी नीलम, जिला शिक्षा अधीक्षक संजीत कुमार, एपीओ कुमार राज, एडीपीओ नालिनी रंजन, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सुलोचना कुमारी, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी इंशा अल्लाह, प्राचार्य मनोज कुमार मिश्रा, रवि प्रकाश केसरी, सोनू करमाली, प्रदीप कुमार महतो ने बधाई दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है