मांडू. दुमका जिला के काठीकुंड प्रखंड के महिला पंचायत सचिव के साथ दुर्व्यवहार व मारपीट मामले को लेकर मांडू प्रखंड के सभी पंचायत सचिवों ने मंगलवार को काला बिल्ला लगाकर काम किया. पंचायत सचिव ने प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी अर्जुन महली को आवेदन सौंपा. आवेदन में पंचायत सचिवों ने महिला पंचायत सचिव चंदा कुमारी के साथ हुई मारपीट घटना की निंदा की. दोषियों पर कार्रवाई नहीं करने के कारण मंगलवार को मांडू प्रखंड के सभी पंचायत सचिव ने काला बिल्ला लगाकर काम किया. मौके पर अमर प्रभात, प्रदीप कुमार,नेहा कुमारी, शशि किरण,पंकज कुमार करमाली,नवीन कुमार, चंदन यादव, किस्टो महतो, बोधी महतो, विमला कुमारी, संगीता कुमारी, कृष्णा राम बेदिया, अमित कुमार, सुनील यादव, नील कमल, सोनी कुमारी, शमशाद आलम, बैजनाथ कुमार महतो,सरयू महतो,नवजोत नाग, मनोरंजन शर्मा, चंद्रकांता कुमारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है