कंपनी खोलने के नाम पर कम दाम पर जमीन लेने का आरोप
कंपनी खोलने के नाम पर कम दाम पर जमीन लेने का आरोप
गोला. गोला प्रखंड के बरलंगा पूरबटांड़ में रविवार को ग्रामीणों की बैठक हुई. इसमें बजाज मुकुंद प्राइवेट लिमिटेड द्वारा रैयतों से प्लांट नहीं लगाने के नाम पर औने-पौने दाम पर जमीन लेने का आरोप लगाया. ग्रामीणों ने बताया कि कंपनी ने वर्ष 2009-10 में महज 1200 रुपये प्रति डिसमिल की दर से जमीन की खरीदारी की थी. सरकारी दर 10,500 रुपये थी. वर्तमान में जमीन का दाम बढ़कर 20,000 रुपये प्रति डिसमिल हो गया है. ग्रामीणों ने बताया कि गांव के बिचौलियों द्वारा ग्रामीणों को कंपनी में नौकरी दिलाने के नाम पर कम दाम पर जमीन लिया गया था. 15 वर्ष गुजरने के बाद भी कंपनी ने कोई प्लांट नहीं लगाया है. ग्रामीणों ने बताया कि प्रकाश कल्याण समिति ने 222 एकड़ जमीन की एग्रीमेंट की है. ग्रामीणों ने प्लांट नहीं लगाने पर जमीन वापस करने की मांग की. मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी. बैठक में मनोहर सिंह, रामचंद्र सिंह, मनोज प्रसाद सिंह, आनंद सिंह, दशरथ बेदिया, कृष्ण सिंह, प्रकाश सिंह, पशुपति सिंह, मनजीत बेदिया, संजीत बेदिया, देवी चरण बेदिया, सहदेव सिंह, तेजू सिंह, संतोष सिंह मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है