सीसीएल निगरानी विभाग की टीम ने कांटा घर को किया बंद

सीसीएल निगरानी विभाग की टीम ने कांटा घर को किया बंद

By Prabhat Khabar News Desk | August 10, 2024 9:53 PM
an image

प्रतिनिधि, रजरप्पा

सीसीएल निगरानी विभाग की टीम ने रजरप्पा के रिजेक्ट यार्ड के समीप बने कांटा घर का निरीक्षण किया. इस दौरान अधिकारियों ने यहां कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और उपकरणों को खंगाला. अधिकारियों ने कांटा घर से हार्ड डिस्क, सीसीटीवी फुटेज और चिप को जब्त किया. कांटा घर के कार्य को बंद रखने का आदेश दिया है. यह मामला नौ अगस्त का है. जानकारी के अनुसार, अचानक अधिकारियों के यहां पहुंचने से स्थानीय अधिकारियों में खलबली मच गयी. अधिकारी सीधे कांटा घर पहुंचे और पाइप के लगभग एक मीटर नीचे लगे चिप को जब्त किया. कई दस्तावेजों को अपने साथ ले गये. इसके बाद से रजरप्पा क्षेत्र के अधिकारियों में खलबली है. पूरे रजरप्पा क्षेत्र में चर्चा का विषय है कि आखिरकार चिप को क्यों लगाया गया था और इससे क्या गड़बड़ी की जा रही थी. हालांकि, इसका खुलासा निगरानी विभाग की टीम ही करेगी. उधर, सूत्रों ने बताया कि चिप के माध्यम से वजन को कम और ज्यादा किया जा सकता है. सूत्रों ने बताया कि अगर यह मामला कोयला हेराफेरी से जुड़ा होगा, तो निगरानी विभाग की जांच के बाद ही खुलासा होागा. उधर, कांटा घर में चिप मिलने के बाद रजरप्पा क्षेत्र के कई अधिकारी भी पहुंच कर पूछताछ कर रहे हैं. सूचना के बाद कांटा घर की देख-रेख कर रही प्राइवेट कंपनी वे-राइट के मैनेजर प्रशांत कुमार यहां पहुंचे. प्रभात खबर ने जब उनसे पूछा कि चिप कहां लगाया गया था, तो उन्होंने कहा कि हमें इसकी जानकारी नहीं है. कांटा घर में अन्य चार कंपनी भी देख-रेख करती है. इस संदर्भ में क्षेत्र के अधिकारी कुछ भी बताने से बचते रहे. उधर, दूसरे दिन शनिवार को भी कांटा घर का कार्य बंद है. इससे कई लोड वाहन खड़े हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version