कस्तूरबा इंटर महिला कॉलेज मामले में जल्द होगी कार्रवाई : डीसी

कस्तूरबा इंटर महिला कॉलेज मामले में जल्द होगी कार्रवाई : डीसी

By Prabhat Khabar News Desk | September 20, 2024 9:12 PM
an image

रामगढ़. 20 माह से बकाया वेतन भुगतान व अनुदान वितरण की मांग को लेकर कस्तूरबा इंटर महिला महाविद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं व कर्मचारियों ने नौ सितंबर से महाविद्यालय में अनिश्चितकालीन तालाबंदी की है. शुक्रवार को 12वें दिन भी आंदोलनकारियों ने तालाबंदी कर महाविद्यालय गेट के समक्ष प्रदर्शन किया. इससे महाविद्यालय का पठन -पाठन ठप रहा. आंदोलनकारियों के जाने के बाद महाविद्यालय गेट पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के तीन -चार पदाधिकारी कॉलेज गेट पहुंचे और महाविद्यालय गेट का ताला छात्र हित में तोड़ने की बात करने लगे. सूचना मिलने पर महाविद्यालय गेट पर तत्काल आंदोलनकारी पहुंच गये और ताला तोड़ने का विरोध करने लगे. आंदोलनकारियों ने कहा कि हमारे समक्ष भुखमरी की स्थिति पैदा हो गयी है. इसलिए पहले वेतन भुगतान व अनुदान वितरण की व्यवस्था की जाये. विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों ने सचिव से बात की और उनसे मिलने उनके आवासीय कार्यालय पहुंचे. सचिव से बात करने पर जब भुगतान को लेकर हल नहीं निकला, तो विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारी उपायुक्त से मिलने पहुंचे. उनके साथ महाविद्यालय के शिक्षक व कर्मचारी भी थे. उपायुक्त ने शासी निकाय की बैठक बुलाने की पहल करने को कहा. महाविद्यालय के शिक्षक-कर्मचारी व विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों को जिला शिक्षा पदाधिकारी से भी मिलने को कहा. जिला शिक्षा पदाधिकारी से मिलने पर उन्होंने प्राचार्या को फोन कर 25 सितंबर को शासी निकाय की बैठक बुलाने को कहा. शिक्षकों को भी महाविद्यालय का ताला खोलने का अनुरोध किया. आंदोलनकारियों ने कहा कि वह लोग इस पर कल निर्णय लेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version